राशिद खान, अफगानिस्तान का सबसे बड़ा सितारा. कोई भी मैदान हो, कोई भी विपक्ष हो राशिद खान का छाप जरूर छोड़कर जाते हैं. आज लखनऊ के खिलाफ राशिद खान को बल्लेबाजी नही मिली और गेंदबाजी में भी वह कुछ खास नही कर सके, लेकिन क्रिकेट का एक और क्षेत्र होता है, जिसे हम क्षेत्ररक्षण कहते हैं.
आज राशिद खान ने खतरनाक दिख रहे काइल मेयर्स का एक अविश्वसनीय कैच लिया. राशिद खान के इस कैच से गुजरात टाइटंस एक बार फिर से मैच में वापस आ गई.
विराट कोहली ने भी किया राशिद खान की तारीफ
विराट कोहली भी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स का मैच टीवी पर देख रहे हैं. राशिद खान के कैच को फोटो क्लिक कर विराट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया और लिखा, ‘अभी का सबसे बेहतरीन कैच’.
उधर सोशल मीडिया पर फैंस भी राशिद खान की लगातार तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि यह आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच माना जा सकता है. फैंस के रिएक्शन आप नीचे पढ़ सकते हैं.
यहां पढ़ें फैंस के रिएक्शन
#lsg choose to bowl first when they know that they are worst in chasing ,then why?Every team know that lsg is weak in chasing that s why hardik wanted to bat first because innings progress pitch slow down. But why think tank is not backing their strength-bowling.#LSGvsGT
— Vishwajeet Singh Rathore (@Vishwaj70777205) May 7, 2023
Deepak Hooda team LSG main kisliye hai inhe baaher Kiya jaana chaahiye #LSGvsGT #LSG #TATAIPL2023
— dheeraj sinha (@dheerajsinha81) May 7, 2023
Virat Kohli appreciating a Afghanistani Cricketer and he is Rashid Khan. You get what you deserve ! 😎#GTvsLSG pic.twitter.com/NvK31f4WaO
— Akshat (@AkshatOM10) May 7, 2023
The best catch of IPL 2023
Rashid Khan 🔥🔥🔥😭
pic.twitter.com/pHhPAKMio7
— M (@anngrypakiistan) May 7, 2023
This Rashid Khan catch on loop➿#GTvLSG | #IPL2023 pic.twitter.com/hV3sv6Xbvp
— Sportstar (@sportstarweb) May 7, 2023
Outstanding catch from Rashid Khan.pic.twitter.com/UydP1ZHfmO
— CricketGully (@thecricketgully) May 7, 2023
What a stunner by Rashid Khan 👏🔥pic.twitter.com/y34Fnd4XoI
— Utsav 💔 (@utsav045) May 7, 2023
गुजरात ने किया लखनऊ को चारो खाने चित्त
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते इतना विशाल स्कोर बना दिया लखनऊ उसके दबाव में ढह गई. गुजरात के तरफ से एक तरफ ऋद्धिमान साहा ने 83 तो दूसरी तरफ शुभमन गिल ने 94 रनों की पारी खेली. इन पारियों के दम पर गुजरात ने लखनऊ के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा.
लखनऊ सुपरजायंट्स के तरफ से जब तक क्रीज पर काइल मेयर्स और डी काॅक बने हुए लखनऊ कहीं न कहीं मैच में बनी थी, लेकिन जैसे ही मेयर्स आउट हुए गुजरात टाइटंस ने मैच में पकड़ मजबूत कर ली.
इसके बाद से लखनऊ के तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ा रन नही बना सका. इस तरफ से लखनऊ पूरे 20 ओवर में सिर्फ 171 रन बना सकी और मैच 56 रन हे हार गई.
ALSO READ: IPL 2023, GT vs LSG: नये नवेले कप्तान क्रुनाल पंड्या के इन 2 गलत फैसलो के कारण बुरी तरह से हारी लखनऊ, प्लेऑफ में पहुंचा गुजरात टाइटंस