इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कल यानी 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा. यह मुक़ाबला भी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपाॅक में खेला जाएगा. अभी तक लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें तीनों ही मैचों में लखनऊ ने बाजी मारी है. लेकिन मुंबई इंडियंस का नाॅकआउट मैचों में बहुत बेहतर प्रदर्शन रहता है. ऐसे में यह मुकाबला बहुत रोमांचक रहने वाला है. आइए इस लेख में मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन पर बात करते हैं.
रोहित शर्मा करेंगे इस धाकड़ खिलाड़ी को बाहर
सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम मैनेजमेंट कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन पर भरोसा जताने वाली है. तीन नम्बर पर सुर्यकुमार यादव और चौथे नम्बर पर हरफनमौला क्रिकेटर और पिछले मैच के शतकवीर कैमरून ग्रीन खेलने आएंगे. हैरान करने वाली बात है कि कप्तान रोहित शर्मा इस महत्वपूर्ण मैच में तिलक वर्मा को नही खिलाने वाले हैं.
यह खिलाड़ी लेगा तिलक वर्मा की जगह
तिलक वर्मा के जगह पर नेहल वढ़ेरा को इस नाॅकआउट मैच में मौका मिलेगा. इसके बाद फिनिशर के तौर पर इस टीम से जुड़े टीम डेविड खेलने आएंगे. थोड़ी-बहुत बल्लेबाजी क्रिस जॉर्डन और पीयूष चावला भी कर लेते है.
ऐसी होगी गेंदबाजी यूनिट
यह मैच चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेला जाएगा तो ऐसे में मुंबई इंडियंस इस मैच के लिए एक अतिरिक्त स्पिनर अपने टीम से जोड़ना चाहेगी. टीम में पीयूष चावला के साथ
कुमार कार्तिकेय भी खेल सकते है. वही तेज गेंदबाज के रूप में युवा आकाश मधवाल और अनुभवी जैसन बेहरेनडॉर्फ खेलेंगे. वही क्रिस जॉर्डन को खिलाना मुंबई इंडियंस की मजबूरी मानी जा रही है.
ऐसी है मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ
ALSO READ: IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गौतम गंभीर ने चली बड़ी चाल, यह मैच विनर खिलाड़ी तोड़ेगा रोहित शर्मा की टीम का आईपीएल जीतने का सपना, ऐसी होगी प्लेइंग 11