Latest News

वानखेड़े में आया सूर्या नाम का चक्रवाती तूफ़ान, सचिन से अंबानी सब हैरान 49 गेंद में ठोका 103 रन, फिर राशिद 10 छक्का जड़ फिर भी मिली हार

आईपीएल में आज हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा आमने-सामने थे यानी मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच था. इस मैच में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के शतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 218 रन का विशाल स्कोर लगाया. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 191 रन बना पाई और मैच 27 रन से हार गई.

सूर्या का जलवा, मुंबई इंडियंस ने बनाए 219 रन

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत टूर्नामेंट में पहली बार बेहतरीन रही. बेस्ट बात यह थी इस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से भी रन निकला. एक तरफ इशान ने 20 गेंदो में चार चौके और एक छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली. दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने 18 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाए. लेकिन इसके बाद सुर्यकुमार यादव ने शानदार शतक जड़ दिया. सूर्या ने 49 गेंदो में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए. सूर्याकुमार का साथ विष्णु विनोद ने दिया, उन्होंने 30 रन बनाए.

राशिद खान की अविश्वसनीय पारी

219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 2 तो शुभमन गिल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान हार्दिक पंड्या भी एक चौका लगाकर जैसन बेहरेनडॉर्फ के शिकार बन गए. विजय शंकर ने जरूर कुछ शॉट्स लगाए लेकिन वह भी 29 रन बनाकर पीयूष चावला के हाथों बोल्ड हो गए.

मैच का मूड राशिद खान ने बनाया. राशिद ने 32 गेंदो में 3 चौके और 10 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली. डेविड मिलर ने भी 41 रन की पारी खेली लेकिन मुंबई द्वारा दिए गए लक्ष्य के पर्याप्त नही था. इस तरह से गुजरात टाइटंस यह मैच 27 रन से हार गई.

ALSO READ:IPL 2023, CSK vs DC: महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह से धोया, 27 रनों की जीत से सीएसके बढ़ी प्लेऑफ की ओर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *