विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 2 जून को होगी रिलीज

samachar

Vicky Kaushal And Sara Ali Khan Movie : बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) काफी समय चर्चा में बनी हुई थी कि इसकी रिलीज डेट में बदलाव होने वाला है। अब मेकर्स ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है कि ‘जवान’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। अब शाहरुख खान की फिल्म 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस तरह से शाहरुख खान के फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट बदलते ही 2 जून की डेट को एक और फिल्म ने फाइनल कर लिया है। दरअसल, अब 2 जून को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म रिलीज होगी। आइए जानत हैं कि पूरी खबर क्या है। Also Read – Jawan की नई रिलीज डेट ने खड़ी की इन 5 फिल्मों की मुसीबत, रातों-रात उड़े मेकर्स के होश !!

2 जून को रिलीज होगी विक्की और सारा की फिल्म

एटली कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ पहले 2 जून को रिलीज होने वाली थी। अब मेकर्स ने इस फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट बदलते ही कई फिल्मों की रिलीज डेट पर प्रभाव पड़ा है। सबसे पहले तो विक्की कौशल और सारा अली खान की अनटाइटिल्ड फिल्म को मेकर्स ने 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है। लक्ष्मण उतरेकर के डायरेक्शन में बनने वाली दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। विक्की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्म टाइटल 16 मई को अनाउंस किया जाएगा क्योंकि इस दिन विक्की कौशल का बर्थडे है। वहीं, दूसरी तरफ 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने से फिल्म ‘फुकरे 3’ के मेकर्स ने रिलीज डेट बदलकर 24 नवंबर की है। फिल्म ‘फुकरे 3’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। Also Read – Jawan New Release Date OUT: शाहरुख खान ने किया ऐलान, इस दिन सिल्वर स्क्रीन पर हल्ला काटेगी ‘जवान’

विक्की और सारा की फिल्म के अपकमिंग प्रोजेक्ट

विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। विक्की कौशल लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म के अलावा फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, फिल्म ‘सैम बहादूर’ और आनंद तिवारी की एक फिल्म में नजर आएंगे। वहीं, सारा अली खान लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म के अलावा ‘ए वतन मेरे वतन’, फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ और जगन शक्ति की एक फिल्म में काम करते दिखाई देंगी। Also Read – South Gossips Today: सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर की बर्थडे पिक्स, रिलीज हुआ ‘कस्टडी’ का ट्रेलर

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment