विक्की कौशल ने शादी को लेकर लोगों को दी ये सलाह, देखें वीडियो

samachar

Vicky Kaushal Video : बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी दिसंबर, 2021 में हुई थी। इसके बाद दोनों से अपने मैरिड लाइफ को इंजॉय कर रहे हैं। इस कपल की शादी को लेकर अक्सर बातें होती रहती हैं और इसके साथ ही ये कपल भी अपनी शादी के बाद की लाइफ को लेकर खुलकर बाते करते हैं। अब विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्हें शादी पर सलाह देने के लिए कहा गया। आइए जानते हैं कि विक्की कौशल ने इस पर क्या जवाब दिया। Also Read – पहली बार बनेगी Vicky Kaushal-Rashmika Mandanna की जोड़ी, इस फिल्ममेकर ने किया कमाल!

विक्की कौशल ने शादी पर दी ये सलाह

विक्की कौशल हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्की कौशल से कहा गया कि वह शादी पर सलाह दें। इस पर विक्की कौशल ने कहा, ‘मेरी शादी को सिर्फ डेढ़ साल हुआ है। मैं सलाह देने की नहीं बल्कि लेने की कैटेगरी में हूं। मैं सिर्फ यही सलाह दे सकता हूं कि शादी कर लो।’ फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन के दौरान विक्की कौशल से पूछा गया कि उन्होंने अपनी पत्नी कटरीना कैफ को कौन सी पंजाबी चीज सिखाई है। इस पर विक्की कौशल ने बताया कि कैसे उन्होंने कटरीना कैफ को ‘कैसी हो? मैं अच्छा हूं।’ पंजाबी में कहना सिखाया है। विक्की कौशल ने आगे कहा कि जब भी कटरीना कैफ थोड़ी सी भी पंजाबी में बात करती है तो वह बेहोश हो जाते हैं। Also Read – The Immortal Ashwatthama: विक्की कौशल की ‘अश्वथामा’ को लगा ग्रहण, 30 करोड़ का चूना लगने के बाद बंद हुई फिल्म

विक्की कौशल के अपकमिंग प्रोजेक्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। वह फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’, फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, फिल्म ‘सैम बहादूर’ और आनंद तिवारी की एक फिल्म में नजर आएंगे। विक्की कौशल पिछली बार फिल्म साल 2022 में आई फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आए थे। उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई थी। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर नजर आई थीं। Also Read – The Immortal Ashwatthama: रणवीर सिंह नहीं, साउथ के इन धांसू सितारों ने छीनी विक्की कौशल की फिल्म !!

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment