66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा इन दिनों अपनी लव स्टोरी के कारण लगातार सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. आए दिन दोनों को लेकर कोई न कोई खबर आती रहती हैं. इसी बीच तेजस्वी और करण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसे देखकर फैन्स ये कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने शादी कर ली हैं. बता दे तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को हाल ही में एक रिएलिटी शो के सेट के बाहर एक साथ देखा गया था. जहाँ तेजस्वी-करण एक शादीशुदा कपल की तरह पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि तेजस्वी प्रकाश की मांग में सिंदूर भरा हुआ हैं.
प्रकाश और करण कुंद्रा ने की शादी
सोशल मीडिया पर तेजस्वी और करण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसके बाद फैन्स इस कपल से लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी तो नहीं रचा ली हैं. लेकिन अभी तक इस कपल ने इस पर कोई अधिकारिक ब्यान जारी नहीं हुआ हैं. तेजस्वी प्रकाश की मांग में सिंदूर देखकर काफी सवाल किए जा रहे हैं लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि ये कोई पहला मौका नहीं हैं जब ये अभिनेत्री की मांग में सिंदूर लगा हुआ नजर आता हैं. इससे पहले भी वह कई मौको पर मांग में सिंदूर भरकर नजर आ चुकी हैं.
बात तेजस्वी प्रकाश के वर्कफ्रंट की करे तो वह फिलहाल एकता कपूर के फेमस सीरियल नागिन 6 में नजर आ रही हैं. इससे पहले वह जस्सी गिल की म्यूजिक वीडियो ‘दूर होवे गे’ में नजर आई थी. बात अगर करण कुंद्रा की करें तो वह इन दिनों ‘तेरे इश्क में घायल’ सीरियल में वीर ओबेरॉय का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं.
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b