Shah Rukh Khan Movie Jawan News : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) आने वाले जून में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान की ये फिल्म से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म ‘जवान’ को लेकर इन दिनों लगातार कोई ना कोई अपडेट सामने आ रहा है। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म ‘ओरु कैदियिन डायरी’ (Oru Kaidhiyin Diary) से इंस्पायर्ड है। आइए जानते हैं कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर पूरी खबर क्या है।
फिल्म ‘जवान’ पर आया ये अपडेट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अमिताभ बच्चन की साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ से इंस्पायर्ड है जो कमल हासन की फिल्म ‘ओरु कैदियिन डायरी’ रीमेक थी। अपनी-अपनी हिट फिल्मों में अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने पिता और पुत्र का डबल रोल किया था। दोनों फिल्में बदले की भावना पर बेस्ड थीं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि शाहरुख खान भी अपनी अगली फिल्म ‘जवान’ में पिता और पुत्र का डबल रोल करते नजर आएंगे। फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार एक्टर कमल हासन के बहुत बड़े फैन हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी अनाउंस नहीं किया गया है। अब तो कुछ समय बाद आने वाले फिल्म ‘जवान ‘के ट्रेलर से क्लियर हो जाएगा कि खबरों में कितनी सच्चाई है।
शाहरुख खान की अपकमिंग मूवीज
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे। डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ जून, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख खान इस फिल्म के अलावा डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे और ये फिल्म दिसंबर, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गौरतलब है कि शाहरुख खान पिछली बार जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।