शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन के दौरान अपने फैंस के साथ की बातचीत

samachar

Shah Rukh Khan #asksrk Session : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। शाहरुख खान ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। इससे फैंस को निराशा हुई है क्योंकि ये फिल्म अब 2 जून की बजाय 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच शाहरुख खान ने अपने फैंस को खुश करने के लिए कुछ समय निकाला और ट्विटर पर #asksrk सेशन रखा है। शाहरुख खान ने इस दौरान फैंस के तमाम सवालों जवाब दिए। आइए जानते हैं कि शाहरुख खान के #asksrk सेशन में फैंस ने क्या-क्या सवाल किए। Also Read – Shah Rukh Khan की ‘जवान’ की रिलीज डेट हुई चेंज, विक्की-सारा की फिल्म ने हथियाई 2 जून

शाहरुख खान ने फैंस के लिए निकाला समय

शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट को बदल दिया है। ये फिल्म अब 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले ये फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान ने शनिवार यानी 6 मई को इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। वहीं, शाहरुख खान ने शनिवार को ही अपने फैंस के साथ अपने ट्विटर हैंडल पर #asksrk सेशन के दौरान बात की। यहां पर देखिए फैंस के सवाल और शाहरुख खान के जवाब… Also Read – Jawan की नई रिलीज डेट ने खड़ी की इन 5 फिल्मों की मुसीबत, रातों-रात उड़े मेकर्स के होश !!

एक फैन ने सवाल किया, ‘जवान के नए पोस्टर पर अबराम, आर्यन और सुहाना का क्या रिएक्शन था।’ इस पर शाहरुख खान ने बताया, ‘अबराम को लगा कि मैं ममी की तरह हूं।’ Also Read – Jawan New Release Date OUT: शाहरुख खान ने किया ऐलान, इस दिन सिल्वर स्क्रीन पर हल्ला काटेगी ‘जवान’

एक फैन ने लिखा है, ‘शाहरुख खान भाई, 100-200 ज्यादा ले लो पर जवान मूवी कल ही रिलीज कर दो।’ इस पर शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, ‘भाई इतने में तो ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता तुझे पूरी पिक्चर चाहिए। ‘

एक फैन ने कहा, ‘शाहरुख खान सर अच्छा हुआ जवान सितंबर में कर दिया, 1 जून से मेरा एग्जाम स्टार्स था।’ इस पर शाहरुख खान बोले, ‘इसलिए ही आगे की।’

एक फैन ने सवाल किया, ‘शाहरुख खान सर इस बार पार्टी जवान के घर में होगी या पठान के घर में? थोड़ा जल्दी बता दीजिए।’ शाहरुख खान ने जवाब दिया, ‘इस बार तेरे घर में कर लेंगे।’

एक फैन ने लिखा है, ‘ये Dyavol X के जैकेट थोड़ा सा 1000-2000 वाले भी बना दो… वो वाले खरीदने में घर चला जाएगा।’ इस पर शाहरुख खान ने कहा, ‘ये Dyavol X वाले लोग मुझे भी सस्ती नहीं बेच रहे… कुछ करता हूं।’

एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’

फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। एटली कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment