News

शाहिद कपूर ने साउथ डायरेक्टर संग मिलाया हाथ, फिल्म की है ये कहानी

Shahid Kapoor New Movie : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के ट्रेलर में शाहिद कपूर काफी एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। वह अपनी इस फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच शाहिद कपूर ने एक और एक्शन फिल्म के लिए साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर के साथ हाथ मिला लिया है। दरअसल, शाहिद कपूर मलयालम इंडस्ट्री के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज (Rosshan Andrrews) के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है। Also Read – Bloody Daddy Starcast Fees: शाहिद कपूर की जेब में आए 15 करोड़, फिल्म के बाकी स्टार्स ने वसूली इतनी फीस!

शाहिद कपूर की फिल्म का नाम नहीं आया सामने

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है कि शाहिद कपूर ने एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म साइन की है। शाहिद कपूर की इस फिल्म को रोशन एंड्रयूज डायरेक्ट करेंगे। वहीं, फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर और जी स्टूडियो मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। बताते चलें कि ये पहला मौका है जब सिद्धार्थ रॉय कपूर और जी स्टूडियो किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हों। हालांकि, शाहिद कपूर की इस फिल्म का नाम सामने नहीं आया है। इस फिल्म की शूटिंग साल 2023 के सेकेंड हॉफ में शुरू होगी। शाहिद कपूर की इस फिल्म का कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच कर रहा है। Also Read – Bloddy Daddy Trailer Out: फिल्म के ट्रेलर में शाहिद कपूर ने दिखाया खतरनाक अंदाज, इस डेट को रिलीज होगी ‘ब्लडी डैडी’

शाहिद कपूर के प्रोजेक्ट

शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के अलावा फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में काम करते दिखाई देंगे। ये फिल्म 9 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। शाहिद कपूर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे और इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म अक्टूबर, 2023 में रिलीज होगी। शाहिद कपूर पिछली बार वेब सीरीज ‘फर्जी’ में नजर आए थे। फरवरी, 2023 में आई इस वेब सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वेब सीरीज ‘फर्जी’ से शाहिद कपूर ने डिजिटल डेब्यू किया था। Also Read – Rashmika Mandanna के साथ बनेगी ‘फर्जी’ स्टार शाहिद कपूर की जोड़ी, इस धांसू निर्देशक ने किया कमाल?

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *