शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को नजरअंदाज कर Shane Watson ने इस खिलाड़ी को बताया आईपीएल का अगला सुपरस्टार

samachar

आईपीएल 2023 में इस वक्त कई युवा खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है. इन्हें लेकर यह भी कहा जा रहा है कि जल्द ही टीम इंडिया में इनकी एंट्री हो सकती है, जिनमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे ऊपर है. अब आईपीएल (IPL) के बीच शेन वाटसन (Shane Watson) ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है, जो आगे आईपीएल का अगला बड़ा नाम साबित हो सकता है.

इस खिलाड़ी को बताया अगला स्टार

शेन वॉटसन (Shane Watson) ने जिओ सिनेमा पर इस बारे में चर्चा करते हुए बताया है कि

“मुझे लगता है कि कैमरून ग्रीन आईपीएल (IPL) का अगला बड़ा बड़ा नाम हो सकता है. वह अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. मुझे ऐसा लग रहा है कि वह भविष्य में बहुत बड़ा करने वाला है.”

आपको बता दें कि मौजूदा सीजन में शेन वाटसन (Shane Watson) दिल्ली कैपिटल्स टीम के असिस्टेंट कोच हैं और उनकी टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

मोटी रकम में मुंबई ने बनाया ग्रीन को अपनी टीम का हिस्सा

इस साल मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ में खरीदा था. वह पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस कारण महंगी कीमत देकर मुंबई ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन इस सीजन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

इस साल आईपीएल (IPL) में 13 मैच खेलते हुए उन्होंने 281 रन बनाए हैं, जिनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज हैं. शेन वॉटसन (Shane Watson) ने शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ी को नजरअंदाज करते हुए कैमरून ग्रीन को अगला सितारा बताया है.

ALSO READ:ICC Rankings : विराट कोहली को भारी नुकसान, इस नए खिलाड़ी ने मारी एंट्री, देखें नई अपडेटेड रैंकिंग

Share This Article
Leave a comment