सचिन तेंदुलकर को आउट कर इस खिलाड़ी ने Team India में बनाई थी जगह, अब लगातार फ्लॉप शो के बाद संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता!

samachar

आईपीएल 2023 का आधा सीजन गुजर चुका है और कई खिलाड़ी इसमें कमाल का खेल दिखा कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिनके फ्लॉप प्रदर्शन ने अब उनकी चिंता बढ़ा दी है. हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनके पास आईपीएल में इस साल अच्छा प्रदर्शन करने का मौका था, लेकिन अब उन्होंने यह मौका भी गंवा दिया है. ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के साथ-साथ इस खिलाड़ी का आईपीएल से बाहर होना भी तय है.

खत्म होने की कगार पर पहुंचा करियर

हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं भुवनेश्वर कुमार हैं. आईपीएल 2023 में जो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा है जिन्होंने अभी तक नौ मैच खेलते हुए खास कमाल नहीं दिखाया है. विकेट लेने में माहिर कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार के नाम अभी तक इस सीजन 9 मैचों में 8 विकेट है.

वह काफी महंगी भी साबित हो रहे हैं. इस साल आईपीएल में कमाल का खेल दिखाने के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने का मौका था, लेकिन उन्होंने यह भी गंवा दिया.

बीसीसीआई ले चुकी है कड़ा एक्शन

आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार के खराब प्रदर्शन के कारण ही उन्हें टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप कर दिया गया है. वहीं बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है, जिनका करियर अब लगभग खत्म होता नजर आ रहा है.

बीते कई दिनों से भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिल रहा है. उनकी गेंदबाजी में ना तो कोई रफ्तार है और ना ही कोई धार.

भारत के लिए कई बार कर चुके हैं कारनामा

आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद अब भुवनेश्वर कुमार के लिए टीम इंडिया (Team India) में वापसी मुश्किल हो चुकी हैं. यह तय है कि अगर उन्हें वापसी करनी है तो उन्हें अन्य गेंदबाजों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उनके प्रदर्शन को देखते हुए कोई भी चयनकर्ता उनके नाम के बारे में विचार नहीं कर सकते हैं.

साल 2012 में भुवनेश्वर कुमार ने धोनी की कप्तानी में पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए 21 टेस्ट मैचों में 65 विकेट, 121 वनडे में 141 विकेट और 87 टी-20 मैचों में 90 विकेट उनके नाम है. वहीं आईपीएल के 155 मैचों में 162 विकेट हासिल कर चुके हैं.

ALSO READ: SRH के खिलाफ मिली हार से तमतमाए संजू सैमसन, सरेआम इस खिलाड़ी को ठहरा दिया जिम्मेदार, कहा “उसने पहले भी…

Share This Article
Leave a comment