सलमान खान का आहिल और आयत के साथ का प्यारा वीडियो हुआ वायरल

samachar

Salman Khan Video : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों आईफा में जलवा बिखेर रहे हैं। सलमान खान के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सलमान खान खुद से भी सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। सलमान खान ने अपना एक प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने भांजे आहिल और भांजी आयत के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने इस वीडियो के साथ काफी दिलचस्प कैप्शन लिखा है। बताते चलें कि सलमान खान अपने भांजे और भांजी से बहुत प्यार करते हैं और इस वीडियो में उनकी बॉन्डिंग नजर आ रही है। आइए देखते हैं नई वीडियो पोस्ट में क्या है। Also Read – IIFA 2023: सलमान खान को मिला शादी का प्रपोजल, विदेशी पत्रकार ने भरी महफिल में पूछा, ‘मुझसे शादी करोगे’

सलमान खान ने आहिल और आयत संग किया मजा

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं सलमान खान अपने भांजे आहिल और भांजी आयत के साथ मस्ती कर रहे हैं। सलमान खान दोनों बच्चों को सामान ले जाने वाली ट्रॉली में खड़ा करके कॉरिडोर में दौड़ा रहे हैं। आहिल और आयत इस सवारी का खूब आनंद ले रहे हैं। सलमान खान ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘बच्चे मुझे मामू बना रहे हैं, उनको ये नहीं पता है कि मामू कार्डियो कर रहा है।’ सलमान खान के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘बॉलीवुड की शान सलमान खान।’ एक फैन ने लिखा है, ‘बच्चों को ये नहीं पता है कि उन्हें राइड कौन करवा रहा है।’ एक फैन ने लिखा हैं, ‘मामा ड्यटूी पर काफी प्यारे लग रहे हैं।’ एक फैन ने लिखा है,’ ये बच्चे काफी लकी हैं कि आप इनके मामू हो।’ Also Read – Salman Khan ने विवाद बढ़ते ही विक्की कौशल को लगाया गले, एक्टर ने भी वायरल वीडियो का बताया सच

सलमान खान का वीडियो

सलमान खान की आने वाली फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आएंगे। ये फिल्म दीवाली, 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। सलमान खान ने हाल ही में कहा था, पिछली रात, ‘मैं टाइगर 3 की शूटिंग कर रहा था और अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अब आपको टाइगर दीवाली पर देखने को मिलेगा, इंशाअल्लाह।’ ये बहुत व्यस्त शूट था, हालांकि ये अच्छा था।’ सलमान खान पिछली बार फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। Also Read – IIFA Rocks 2023: ग्रीन कार्पेट पर सितारों ने बिखेरा जलवा, ईशा गुप्ता का बोल्ड लुक देख उड़े सबके होश

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment