Salman Khan Statement On Tiger 3 : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सलमान खान पिछली बार ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ही कमाई कर पाई थी। सलमान खान के फैंस अब उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म दिवाली, 2023 पर रिलीज होने वाली है। इसी बीच सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
सलमान खान ने फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर कही ये बात
सलमान खान इन दिनों आईफा 2023 के लिए अबू धाबी में हैं और उन्होंने यहां पर अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर बात की है। सलमान खान ने कहा, पिछली रात, ‘मैं टाइगर 3 की शूटिंग कर रहा था और अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अब आपको टाइगर दीवाली पर देखने को मिलेगा, इंशाअल्लाह।’ सलमान खान ने आगे कहा, ‘ये बहुत व्यस्त शूट था, हालांकि ये अच्छा था।’ इस तरह से सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर जानकारी दी है। इसके बाद सलमान खान के फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिलीज डेट
बता दें कि बीते दिनों सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर बताया था कि वह फिल्म ‘टाइगर 3’ के सेट पर घायल हो गए। इस तस्वीर में सलमान खान के कंधे में बैंडेज लगे नजर आ रहे थे। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में उनके साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आएंगे। इस फिल्म को दीवाली, 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बताते चलें कि सलमान खान की इस फ्रेंचाइची फिल्म की ‘एक था टाइगर’ साल 2012 में और ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2017 में रिलीज हुई थी। सलमान खान पिछली बार फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।