सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के दौरान हुए घायल

samachar

Salman Khan Injured : बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) की हाल ही में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक कमाई की थी। अब सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं और इसकी शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच सलमान खान की लेटेस्ट सोशल मीडिया से उनके फैंस चिंतित हो गए हैं। दरअसल, बताया जा रहा है कि सलमान खान शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। आइए जानते हैं कि सलमान खान ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा है। Also Read – Mission Impossible 7 ने कॉपी किया ‘पठान’ का एक्शन सीन! ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों ने पकड़ी गलती

सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। सलमान खान ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘जब आपको लगता है कि आप अपने कंधों पर दुनिया का भार उठा रहे हैं, तो वह कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठा के दिखाओ। टाइगर जख्मी है। #टाइगर3’। सलमान खान की तस्वीर में आप देख सकते है कि वह कैमरे की तरफ पीठ करके खड़े हैं और उनकी पीठ पर बैंडेज लगे हैं। सलमान खान की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। सलमान खान की फोटो पर एक फैन ने लिखा है, ‘टेक केयर।’ एक फैन ने लिखा है, ‘सर जल्दी स्वस्थ हो जाओ।’ एक फैन ने लिखा है, ‘खयाल रखो सर।’ एक फैन ने लिखा है, ‘जख्मी टाइगर से ज्यादा खतरनाक और कुछ नहीं होता।’ Also Read – Salman Khan की बहन अर्पिता खान के घर हुई लाखों की चोरी, नौकर गिरफ्तार

सलमान खान की ‘टाइगर 3’ दिवाली पर होगी रिलीज

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘टाइगर 3’ में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान खान की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सलमान खान पिछली बार ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखाई दिए थे। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को ठीक रिस्पॉन्स मिला था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। Also Read – फिल्में पिटने पर इन 10 सितारों ने लौटा दी थी फीस, कुछ ने तो खुलेआम फैंस से माफी भी मांगी !!

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment