Salman Khan New Photo : बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) बीते काफी समय से आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। सलमान खान के फैंस भाईजान को हर बार नए अंदाज में देखकर काफी खुश हैं। सलमान खान ने एक बार फिर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं। सलमान खान की इस तस्वीर में उनके स्वैग पर फैंस फिदा हो रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि सलमान खान की नई तस्वीर कैसी है।
सलमान खान ने शेयर की अपनी तस्वीर
सलमान खान ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सलमान खान ब्लू कलर की टी-शर्ट पहने हुए हैं और इसके साथ ही उन्होंने ग्रे कलर का राउंड हैट पहने हुए हैं। सलमान खान कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रहे हैं। हालांकि, सलमान खान ने अपनी इस तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है। सलमान खान के फैंस अपने पसंदीदा एक्टर की तस्वीर देखकर खुश हो गए और जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं, सलमान खान की तस्वीर पर तमाम सेलिब्रिटीज भी रिएक्शन दे रहे हैं।
सलमान खान की फोटो पर रिएक्शन
सलमान खान की तस्वीर पर बिग बॉस 16 फेम और तजाकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक ने लिखा, ‘बहुत मजा।’ संजय दत्त की मान्यता दत्त ने भी कमेंट किया है। वहीं, सलमान खान की तस्वीर पर एक फैन ने लिखा है, ‘राउंड हैट बहुत मस्त लगती है भाई।’ एक फैन ने लिखा है, ‘टाइगर एक बार फिर दहाड़ने को तैयार है।’ एक फैन ने लिखा है, ‘हीरो लग रहे हो सर।’ एक फैन ने लिखा है, ‘सलमान भाई बॉलीवुड के किंग हैं।’
सलमान खान के प्रोजेक्ट
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ में नजर आए थे। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। हालांकि, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस किया। अब सलमान खान फिल्म ‘टाइगर 3’ में काम करते दिखाई देंगे। ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src="https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v3.0&appId=179720252061082&autoLogAppEvents=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });