सलमान खान ने आमिर खान संग ली सेल्फी, तस्वीर शेयर कर दी ईद की बधाई

samachar

Salman Khan And Aamir Khan Photo : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म 21 अप्रैल यानी बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ईद के मौके पर फिल्म रिलीज करने के साथ ही सलमान खान ने खास तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर फैंस खुश हो गए हैं। दरअसल, सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के साथ नजर आ रहे हैं और इसके साथ ही ईद की मुबारकबाद दी है। सलमान खान और आमिर खान की साथ में ये तस्वीर देखकर लोगों को पुराने दिन याद आ गए। Also Read – KKBKKJ Box Office Day 1 Early Estimates: सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन कूटे इतने करोड़, देखें आंकड़े

सलमान खान और आमिर खान की तस्वीर

सलमान खान ने ईद के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह आमिर खान के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। सलमान खान जहां ब्लैक पैंट और ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं, आमिर खान ब्लू टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘चांद मुबारक।’ बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं। वह इस तस्वीर को पसंद कर रहे हैं और साथ ही में जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘दो चांद एक फ्रेम में।’ एक फैन ने लिखा है, ‘अंदाज अपना अपना 2 बना लो।’ एक फैन ने लिखा है, ‘आमिर खान और सलमान खान एक साथ कितने अच्छे लग रहे हैं।’ एक फैन ने लिखा है, ‘फाइनली प्रेम और अमर एक साथ।’ Also Read – Eid 2023: लजीज बिरयानी के दीवाने हैं ये फिल्मी सितारे, कई तो खुद घंटों किचन में बिताते हैं वक्त

सलमान खान और आमिर खान की फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’

गौरतलब है कि सलमान खान और आमिर खान ने साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ में साथ में काम किया था। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। अब ईद के मौके पर सलमान खान और आमिर खान को एक साथ फैंस काफी खुश हैं और फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना 2’ को बनाने की डिमांड कर रहे हैं। खैर, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ सिनेमाघरों में लगी हुई है। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं। Also Read – Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan थियेटर पहुंचते ही खुशी से चहकीं Pooja Hegde, पिंक ड्रेस में दिखाया जलवा

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment