सलमान खान ने नई फिल्म साइन करने से लिया ब्रेक, जानें वजह!

samachar

Salman Khan New Project Update: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से जिस तरह से उम्मीद थी वह उस पर खरी नहीं उतरी है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन सलमान खान के लिए काफी नहीं है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ना चलने पर सलमान खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी सजग हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अब सलमान खान नई फिल्में से साइन करने से परहेज कर रहे हैं। Also Read – Salman Khan की ‘टाइगर 3’ के लिए Shah Rukh Khan ने निकाला समय, इस डेट से करेंगे फिल्म की शूटिंग!

सलमान खान नए प्रोजेक्ट से कर रहे हैं परहेज

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, सलमान खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी सतर्क हो गए हैं। सलमान खान को छह प्रोजेक्ट ऑफर किए गए हैं लेकिन वह अभी कुछ भी नए प्रोजेक्ट साइन करने के मूड में नहीं है। बताया जा रहा है कि सलमान खान अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिलीज तक इंतजार करना चाहते हैं और इस पर मिलने वाले रिस्पॉन्स बाद ही अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर विचार करेंगे। अगर ऐसा है तो सलमान खान के पास अगले साल 2024 की ईद के लिए कोई फिल्म नहीं होगी और ये खबर उनके फैंस को निराश करेगी। Also Read – Salman Khan ने की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप की मांग, कहा- ‘वहां कुछ अलग तरह का…’

सलमान खान की ‘टाइगर 3’ पर होगी रिलीज

बताते चलें कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने 10 दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ इसी साल यानी 2023 की दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान कैमियो रोल करते नजर आएंगे। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान और सलमान खान 8 मई को ‘टाइगर 3’ के सीक्वेंस के लिए शूटिंग करेंगे। फिल्म की शूटिंग वाईआरएफ स्टूडियो में होगी और करीब 5 से 7 दिन चलने की उम्मीद है। Also Read – Today Entertainment News: फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का ट्रेलर रिलीज, सलमान ने की ओटीटी पर सेंसरशिप की मांग

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment