News

सलमान खान ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात, देखें वीडियो

Salman Khan And Mamata Banerjee Video : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपने शो के लिए कोलकाता पहुंचे हैं और वह ईस्ट बंगाल क्लब में शनिवार को लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। सलमान खान ने अपने शो से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की है। सीएम ममता बनर्जी ने सलमान खान का कोलकाता में स्वागत किया है। सलमान खान और ममता बनर्जी का वीडियो सामने आया है। बता दें कि सलमान खान और ममता बनर्जी की मुलाकात किस मुद्दे को लेकर हुई ये बात अभी सामने नहीं आई है। Also Read – Salman Khan कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता के लिए हुए रवाना, ममता बनर्जी से भी करेंगे मुलाकात

सलमान खान और ममता बनर्जी की मुलाकात

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सलमान खान का स्वागत किया। ममता बनर्जी ने सलमान खान गले में एक शॉल पहनाई और इसके बाद दोनों ने मीडियाकर्मियों और पैपराजी का एक साथ अभिवादन किया। फिर सलमान खान और ममता बनर्जी बिल्डिंग के अंदर चले जाते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान और ममता बनर्जी की मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली है। हालांकि, दोनों किसी मुद्दे पर बात की ये बात सामने नहीं आई है। Also Read – Salman Khan की क्यूट भांजी को देख तैमूर-जेह को जाएंगे भूल, मां अर्पिता का हाथ पकड़े दिखी आयत

सलमान खान का कोलकाता में शो

गौरतलब है कि सलमान खान ईस्ट बंगाल क्लब में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। सलमान खान के साथ इस दबंग टूर में सोनाक्षी सिन्हा, पूजा हेगड़े, गुरु रंधावा, जैकलीन फर्नांडिस, प्रभु देवा, आयुष शर्मा और मनीष पॉल भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है सलमान खान की इस शो के 700 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक टिकट रखे गए हैं। Also Read – Salman Khan ने नई तस्वीर में दिखाया स्वैग, फैंस बोले- ‘टाइगर फिर दहाड़ने को तैयार है’

सलमान खान की फिल्में

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ में नजर आए थे। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। हालांकि, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस किया। अब सलमान खान फिल्म ‘टाइगर 3’ में काम करते दिखाई देंगे। ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *