Sanya Malhotra New House : बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने इंडस्ट्री में कुछ ही फिल्मों में काम किया है लेकिन वह लोगों की चहेती बन गई हैं। इन दिनों सान्या मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कटहल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच सान्या मल्होत्रा ने अपने फैंस को खुशखबरी सुनाई है। दरअसल, उन्होंने नया घर खरीदा है। सान्या मल्होत्रा ने अपनी अगली फिल्म ‘कटहल’ रिलीज होने से पहले खुद को प्यारा तोहफा दिया है। आइए जानते हैं सान्या मल्होत्रा ने कहां और कितना बड़ा घर खरीदा है।
सान्या मल्होत्रा ने गुड़गांव में खरीदा नया घर
सान्या मल्होत्रा ने अपने लिए नया घर खरीदा है और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। सान्या मल्होत्रा के घर खरीदने की खबर से उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। बताते चलें कि सान्या मल्होत्रा गुड़गांव में अपनी फैमिली के लिुए एक 4बीएचके घर खरीदा है और गृह प्रवेश की झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई है। सान्या मल्होत्रा ने तस्वीरों के साथ लिखा है ‘नया घर।’
सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘कटहल’
सान्या मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘कटहल’ 19 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म का ट्रेलर रिलाज किया जा चुका है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि एक राजनेता के घर से दो कटहल चोरी हो जाते हैं और कटहल को खोजने के लिए लिए पूरा पुलिस-प्रशासन लगा दिया जाता है। फिल्म ‘कहटल’ में सान्या मल्होत्रा के अलावा राजपाल यादव और विजय राज भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा पुलिस इंस्पेक्टर का, राजपाल यादव पत्रकार का और विजय राज राजनेता का रोल कर रहे हैं।
सान्या मल्होत्रा का फिल्मी करियर
वर्क फ्रंट की बात करें के सान्या मल्होत्रा पिछली बार फिल्म ‘हिटः द फर्स्ट केस’ में नजर आई थीं। ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। अब सान्या मल्होत्रा फिल्म ‘कटहल’ के अलावा ‘जवान’ और ‘सैम बहादूर’ में काम करते दिखाई देंगी। बताते चलें कि सान्या मल्होत्रा ने साल 2016 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।