सालो बाद Team India में मिली जगह, अब WTC Final में केएल राहुल की जगह पारी की शुरुआत कर सकता है ये खिलाड़ी, आईपीएल में काट रहा बल्ले से गदर

samachar

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी है. दरअसल केएल राहुल की चोट ने एक तरफ भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है, तो वहीं दूसरी ओर एक धाकड़ खिलाड़ी के आने से टीम राहत की सांस ले सकती हैं.

इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में यह धाकड़ खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते भी नजर आ सकते हैं.

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकता है ये खिलाड़ी

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं अजिंक्य रहाणे हैं, जो मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से कमाल दिखाने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में अपनी जगह बनाई.

ऐसा माना जा रहा है कि अब सालों बाद रोहित शर्मा के साथ उन्हे ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी के अंदर टीम को मजबूत शुरूआत दिलाने की काबिलियत है.

बल्ले से मचा रहे कहर

अजिंक्य रहाणे के अगर प्रदर्शन की बात करें तो इस सीजन अभी तक 8 मुकाबले में 243 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं. यही वजह है कि इस खिलाड़ी से वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में काफी उम्मीद नजर आ रही हैं.

अभी तक देखा जाए तो अजिंक्य रहाणे के नाम 42 टेस्ट मैचों में 4931 रन हैं. 34 वर्षीय इस खिलाड़ी के नाम इस फॉर्मेट में 12 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज हैं.

ALSO READ: IPL 2023 के बीच LSG की बढ़ी मुश्किलें, केएल राहुल और उनादकट के बाद 7.50 करोड़ के खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, इस वजह से लौटा स्वदेश

Share This Article
Leave a comment