66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे एक्टर थे. जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर दुनियाभर में नाम कमाया था. ये दिवंगत एक्टर स्कूल के दिनों से ही एक होनहार छात्र रहा था. स्कूल कॉलेज के दिनों में उनके काफी दोस्त हुआ करते थे लेकिन फिर उनकी लाइफ में एक ऐसा दिन आया, जब उन्होंने अपनी लाइफ हमेशा के लिए खत्म कर दी सुशांत सिंह राजपूत ने अपने छोटे करियर में कई हिट फिल्में की लेकिन एमएस धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के बाद वह रातोंरात स्टार बन गए थे. इस महान हस्ती के निधन को लगभग 3 साल हो गए हैं. इसी बीच उनकी फिल्म 12 मई को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं.
बचपन की ये अनदेखी फोटोज देखकर आपने आंसू छलक जाएंगे
सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमे इस दिवंगत एक्टर की अनदेखी फोटोज देखने को मिल रही हैं. दरअसल उनके बचपन की ये फोटोज उनके फैन्स के लिए बेहद खास हैं. फोटोज में सुशांत अपने दोस्तों के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. एक फोटो में वह किसी की बर्थडे पार्टी में दिखाई दे रहे हैं. एक फोटो में वह अपनी स्कूल क्लास में नजर आ रहे हैं. दरअसल उनकी ये फोटोज देखकर फैन्स बेहद भावुक हो गए हैं
साल 2009 में पवित्र रिश्ता सीरियल से पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने 2013 में ‘काई पो चे’ फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पीके, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी हिट फिल्मों में काम किया. बता दे सुशांत सिंह ने 24 जून 2020 को अपने घर पर कथित रूप से सुसाइड कर लिया था.
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b