
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सोनू सूद ने अपने दयालु भाव की वजह से फैंस के दिलों में जगह बनाई है। गरीबों के मसीहा कहलाए जाने वाले सोनू सूद अपनी फिल्म “फतेह” की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। सोनू सूद और जैकलिन फर्नांडीस ने पंजाब के अमृतसर में फिल्म “फतेह” की शूटिंग शुरू कर दी है। शूटिंग शुरू होने के अगले दिन ही सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे और फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की।
शूटिंग से वक्त निकालकर किए दर्शन
सोनू सूद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद गोल्डन टेंपल जाने की जानकारी का एक वीडियो शेयर किया है। सोनू सूद ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ गोल्डन टेंपल में माथा टेका है। एक्टर ने इस दौरान बात करते हुए बताया कि वह बचपन से ही अपने परिवार के साथ यहां पर माथा टेकने आते हैं। सोनू सूद के द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों अमृतसर में अपनी अगली फिल्म फतेह की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग से कुछ देर का समय निकालकर दोनों अमृतसर के गोल्डन टेंपल दर्शन करने के लिए पहुंचे और उन्होंने अपनी फिल्म की सफलता के लिए दुआ की। सोनू सूद ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने के साथ ही लिखा है “वाहेगुरु जी दा खालसा श्री वाहेगुरु जी की फतेह।” सोनू सूद ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि सोनू सूद, जैकलिन फर्नांडिस को भीड़ से संभालते और बचाते हुए नजर आ रहे हैं।
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b