Latest News

हरभजन सिंह ने खोला राज, आईपीएल फाइनल में पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी फूट-फूटकर रोए, जानिए वजह

भारत को आईसीसी की तीनो ट्रॉफी जिताने वाले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गिनती उन कप्तानों में की जाती है। जो मैदान में अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। वहीं सबके बीच में टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह धोनी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया है, जिसको सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया है।

हरभजन सिंह ने सुनाया धोनी का अनसुना किस्सा

आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने अपनी कमेंट्री के दौरान धोनी का हुआ अनसुना किस्सा सबके सामने सुनाया। कई सारे लोग नहीं जानते हैं, हरभजन सिंह  ने बताया कि

“2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की 2 साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी हुई. चेन्नई वापसी करते हुए आईपीएल में उतरी तो महेन्द्र सिंह धोनी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे.” हरभजन सिंह कि बताया, “एक बार तो धोनी टीम के कई अन्य खिलाड़ियों के सामने अपने इमोशन पर काबू नहीं कर पाए. उस वक्त वो टीम के कई खिलाड़ियों से घिरे थे, लेकिन अपने आंसू नहीं रोक पाए.”

साल 2018 में सीएसके ने जीती आईपीएल ट्राफी

चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से सजी सीएसके जब साल 2018 में बैन के बाद मैदान पर वापस लौटी तो टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया था। बता दें कि सीएसके की इस जीत में हरभजन सिंह ऑन इमरान ताहिर ने बड़ी भूमिका निभाई थी।

Read More : WTC Final के बाद टीम इंडिया को जून में खेलनी है ये सीरीज, विराट- रोहित रहेंगे बाहर, यहां देखें आईपीएल बाद का पूरा शेड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *