हार्दिक पंड्या के साथ खेल गये महेंद्र सिंह धोनी, प्लेऑफ में कराई इस विस्फोटक खिलाड़ी की एंट्री, गुजरात के खिलाफ ऐसी होगी CSK की प्लेइंग 11

samachar

सीएसके को चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से सजी चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है और टीम को अपना पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात के साथ खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड में खेला जाएगा।

23 मई को होने वाले इस मुकाबले को जीतने के लिए चेन्नई हर मुमकिन कोशिश करती हुई नजर आएगी, तो कैसी होगी धोनी की संभावित प्लेइंग इलेवन आइए जानते हैं।

इन खिलाड़ियों के हाथ में होगा CSK का टॉप ऑर्डर

सीएसके के टॉप ऑर्डर की करें तो ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे मैदान पर बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आएंगे। बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने इस साल सीएससी के लिए 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 504 रन बनाए हैं वही डेवोन कोनवे ने भी इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है।

कुछ ऐसा होगा सीएसके का मध्यक्रम

बात अगर सीएसके टीम के मध्यक्रम की करें तो धोनी अपनी टीम को मध्यक्रम से मजबूत करने के लिए शिवम दुबे को तीसरे नंबर पर उतार सकते हैं, जबकि खुद धोनी चौथे नंबर पर मैदान में दिखाई देंगे।

पांचवें नंबर पर टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है, तो वहीं 6वें नंबर पर अजिंक्य रहाणे मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का शक्ति प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इन खिलाड़ियों के हाथ में होगी गेंदबाजी की कमान

गुजरात को हराने के लिए टीम को यकीनन अपनी गेंदबाजी पर काफी ज्यादा ध्यान देना होगा। ऐसे में धोनी अपनी टीम में हर उस गेंदबाज को मौका देने की सोचेंगे जो गुजरात के खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाएगा ।दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मोइन अली, महेश तीक्ष्णा, मथिशा पथिराना मैदान पर गेंदबाजी की कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।

गुजरात के खिलाफ प्लेऑफ के लिए सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, डेवेन कॉनवे, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, मथिशा पथिराना

ALSO READ: MS DHONI के खिलाफ प्लेऑफ में उन्ही का ब्रह्मास्त्र प्रयोग करेंगे हार्दिक पंड्या, CSK के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी गुजरात

Share This Article
Leave a comment