हार के बाद सूर्यकुमार यादव-ग्रीन पर हुई पैसों की बारिश, पर्पल कैप ले उड़े अर्शदीप, टिम डेविड-सैम करण हुए मालामाल

samachar

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 214/8 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 201/6 का ही स्कोर बना सकी। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी की। मैच में PLAYER OF THE MATCH का खिताब Sam Curran को दिया गया| मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर मैथ्यू शॉर्ट 11 रन बनाकर तीसरे ओवर में 18 के स्कोर पर आउट हुए। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद प्रभसिमरण सिंह और अथर्व तायडे ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 65 रन तक पहुंचाया।।

सूर्यकुमार यादव-ग्रीन पर हुई पैसों की बारिश

प्रभसिमरण 17 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। टी 20 के स्पेस्लिस्ट बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर आउट हुए। तायडे भी 29 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर पवेलियन लौटे। बल्लेबाजी करने आये हरप्रीत सिंह और कप्तान सैम करन ने स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया और 50 गेंदों में 92 रन जोड़े।

पंजाब की पारी के 16वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ 31 रन बटोरे जो मौजूदा सीजन का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर रहा। हरप्रीत ने 28 गेंदों में 41 रन बनाये। वहीं करन ने 29 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। आखिर में जितेश शर्मा ने भी 7 गेंदों में 25 रन कूट दिए। तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आखिरी 5 ओवर में पंजाब ने 96 रन बटोरे। मुंबई इंडियंस के लिए कैमरन ग्रीन और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट हासिल किये।

 

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

Share This Article
Leave a comment