1 मई, 2023 को सिनेमा जगत की बड़ी खबरें, पढ़ें ये रिपोर्ट

samachar

Today Entertainment News: मनोरंजन जगत की कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के मजेदार कॉमेडी भरे ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। सलमान खान ने इंटरव्यू में ओटीटी पर सेंसरशिप को लेकर राय रखी है। सलमान खान ने कहा कि ओटीटी पर दिखाए जाने वाले कंटेंट पर सेंसरशिप होनी चाहिए। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read – Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस

‘जोगीरा सारा रा रा’ का ट्रेलर रिलीज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के मजेदार कॉमेडी भरे ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ 12 मई 2023 को सिनेमाघरों को रिलीज होगी। इस फिल्म में संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। Also Read – Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम

सलमान खान ने की ओटीटी पर सेंसरशिप की मांग
सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तमाम सवालों के जवाब दिए हैं। सलमान खान ने इंटरव्यू में ओटीटी पर सेंसरशिप को लेकर राय रखी है। सलमान खान ने कहा है कि उन्हें कई दिक्कते हैं कि ओटीटी पर सेंसरशिप क्यों नहीं है। सलमान खान ने कहा कि ओटीटी पर दिखाए जाने वाले कंटेंट पर सेंसरशिप होनी चाहिए। Also Read – Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू

चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ का नया पोस्टर रिलीज
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी अब फिल्म ‘भोला शंकर’ में नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है जिसमें चिरंजीवी दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘भोला शंकर’ में कीर्ति सुरेश और तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी। ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

राज कपूर की हवेली पर मालिकाना हक वाली याचिका खारिज
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता की पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित हवेली अक्सर खबरों में आ जाती हैं। अब पाकिस्तान की एक अदालत ने राज कपूर की हवेली पर मालिकाना हक वाली एक याचिका को खारिज कर दिया है। इस हवेली को साल 2016 में प्रांतीय सरकार द्वारा राष्ट्रीय विरासत घोषित कर दिया गया था।

दिव्या, शरमन और फरहान की पुरानी तस्वीर वायरल
बॉलीवुड सितारों के पुराने फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है जो चर्चा का विषय बनी है। इस तस्वीर में दिव्या भारती, शरमन जोशी और फरहान अख्तर नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीर साल 1984 की है। इस तस्वीरों में तीनों को पहचानना मुश्किल है।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment