Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। अक्षय कुमार ने अपने अगले म्यूजिक वीडियो की घोषणा कर दी है। अक्षय कुमार का ‘क्या लोगे तुम’ नाम के म्यूजिक वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर नजर आएंगी और इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ गया है। रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया गया था। अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है। उर्फी जावेद का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे कुछ बच्चे उनसे पैसे मांगने लगते हैं तो वह 500-500 को नोट बांटती हैं। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
अक्षय कुमार के म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के साथ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आते हैं। अब अक्षय कुमार ने अपने अगले म्यूजिक वीडियो की घोषणा कर दी है। अक्षय कुमार का ‘क्या लोगे तुम’ नाम के म्यूजिक वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर नजर आएंगी और इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ गया है। अक्षय कुमार के म्यूजिक वीडियो में एक बार फिर सिंगर बी प्राक अपनी आवाज देंगे।
‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ ओटीटी पर स्ट्रीम
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया गया था। अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है। रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 12 मई से स्ट्रीम किया गया है। इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।
उर्फी जावेद ने बांटे 500 के नोट
एक्ट्रेस उर्फी जावेद किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर चर्चा में आ जाती हैं। उर्फी जावेद का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, उर्फी जावेद पब्लिक प्लेस पर स्पॉट होती हैं और अपनी कार में बैठने जाती है कि कुछ बच्चे उनसे पैसे मांगने लगते हैं तो वह 500-500 को नोट बांटती हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उर्फी जावेद की खूब तारीफ कर रहे हैं।
इमरान खान की गिरफ्तारी पर राखी सावंत का रिएक्शन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हाल ही में गिरफ्तार किया गया जिसके बाद से वहां के हालात बहुत खराब हैं। अब इमरान खान की गिरफ्तारी पर राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर करते हुए रिएक्शन दिया है। राखी सावंत ने कहा है, ‘आवाज बुलंद करो पाकिस्तानियों, जाओ इमरान खान को छुड़ाओ, कुछ करो। हमारे देश में ऐसा हुआ होता तो हम सबकी बैंड बजा देते। टिक टॉक से खेलना बंद करो और जाकर आवाज उठाओ। जाओ, उठो पाकिस्तानियों उठो।’
‘कांतारा 2’ में नजर आ सकते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
साल 2022 में रिलीज हुई साउथ इंडस्ट्री की फिल्म ‘कांतारा’ ने जमकर वाहवाही लूटी। कम बजट में बनी एक्टर ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इस फिल्म को लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया कि इसके सीक्वल यानी ‘कांतारा 2’ की डिमांड कर दी। अब खबर खबर आ रही है कि फिल्म ‘कांतारा 2’ में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src="https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v3.0&appId=179720252061082&autoLogAppEvents=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });