Today Entertainment News: मनोरंजन जगत की कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। अनुराग बसु एक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम ‘कैनेडी’ है। अनुराग कश्यप ने अपनी इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पापोन को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पापोन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से खुद अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है। विक्की कौशल जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। विक्की कौशल की इस फिल्म का नाम ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ होगा। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
फिल्म ‘कैनेडी’ का टीजर रिलीज
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसु एक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम ‘कैनेडी’ है। अनुराग कश्यप ने अपनी इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। अनुराग कश्यप ने फिल्म कैनेडी का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘बता… कितना मजा आया… ये टीजर देखकर? कैनेडी का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में 24 मई को होगा।’ अनुराग कश्यप की फिल्म को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं।
Bataaaa…kitna maza aaya…yeh teaser dekh ke?!
Kennedy premieres at @Festival_Cannes on May 24!@itsRahulBhat @SunnyLeone @GoodBadFilms1 @cinemakasam @kabirahuja1991 @shariqpatel @ZeeStudios_ @a_tanline @abhilashthapli @AamirAzizJmi @boyblanck @ashnarula @IndikarAkshay… pic.twitter.com/i9eirZgSz8
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 11, 2023
सिंगर पापोन अस्पताल में भर्ती
पॉपुलर सिंगर पापोन के फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, पापोन को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, उनको क्या हुआ इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, पापोन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से खुद अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है। वहीं, पपोन के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
विक्की कौशल की फिल्म का टाइटल आया सामने
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी काम करते दिखाई देंगी। आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। अब बताया जा रहा है फिल्म के टाइटल सामने आ चुका है। सूत्रों के मुताबिक, विक्की कौशल की इस फिल्म का नाम ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ होगा।
साजिद नाडियाडवाला ने खरीदी प्रॉपर्टी
बॉलीवुड इंडस्ट्री पॉपुलर फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला को उनकी बेहतरीन फिल्मों के जाने जाते हैं। साजिद नाडियाडवाला को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में प्रॉपर्टी खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला ने 7470 सक्वायर फीट का प्लॉट 31.3 करोड़ रुपये में खरीदा है और इसके लिए 1.87 करोड रुपये की स्टॉम्प ड्यूटी दी है।
शो ‘अली बाबाः दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर लगी आग
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने बीते साल 2022 के दिसंबर में अपने शो ‘अली बाबाः दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले को लेकर उनके को-स्टार शीजान खान को आरोपी बनाया गया था और उनकी गिरफ्तार हो गई थी। फिलहाल, वह जमानत पर बाहर आ चुके हैं। अब खबर आ रही हैं कि शो ‘अली बाबाः दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर आग लग गई।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src="https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v3.0&appId=179720252061082&autoLogAppEvents=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });