Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। ब्रिटेन में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी गई है और लोगों के टिकट के पैसे वापस कर दिए गए हैं। सैफ अली खान पर 11 साल पुराने कारोबारी के साथ मारपीट के मामले को लेकर सुनवाई शुरू हो सकती है। फिल्ममेकर शोनाली बोस के सिनेमाघर में राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं होने पर उनकी काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने अब अपना पक्ष रखा है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ब्रिटेन में स्क्रीनिंग कैंसिल
एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। हालांकि, इस फिल्म की रिलीज से पहले लेकर बाद तक विवाद हो रहे हैं। अब खबर आ रही है कि ब्रिटेन में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी गई है और लोगों के टिकट के पैसे वापस कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया।
सैफ अली खान के मारपीट के मामले की शुरू हो सकती है सुनवाई
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, वह एक पुराने मामले में मुसीबत में फंस सकते हैं। गौरतलब है कि 11 साल पहले सैफ अली खान और दो अन्य लोगों द्वारा मुंबई के ताज होटल में साउथ अफ्रीका के एक कारोबारी और उनके ससुर के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी। इस मामले को लेकर अब उन पर अगले महीने सुनवाई शुरू हो सकती है।
शोनाली बोस ने आलोचना पर दिया रिएक्शन
फिल्ममेकर शोनाली बोस हाल ही में सिनेमाघर में राष्ट्रगान के दौरान खड़ी नहीं हुई थीं। इस पर उनकी काफी आलोचना हुई थी। अब शोनाली बोस ने अपना पक्ष रखते हुए रिएक्शन दिया है। उनका कहना है, ‘मैं ना सरकार का विरोध कर रही हूं ना ही राष्ट्रगान का। राष्ट्रगान के लिए सिनेमाघर सही जगह नहीं और मैं उसी का विरोध कर रही हूं। ये अपमानजनक है कि जब लोग राष्ट्रगान के लिए उठते हैं तो उनके मुंह में पॉपकॉर्न होते हैं।’
फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की रिलीज पर अपडेट
साउथ के मल्टीटैलेंटेड स्टार राघव लॉरेंस इन दिनों अपनी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग का लास्ट शेड्यूल जल्द ही शुरू होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मेकर्स की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ 15 सिंतबर को रिलीज करने की प्लानिंग है। पी वासु के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में राघव लॉरेंस के अलावा कंगना रनौत सहित तमाम स्टार्स नजर आएंगे। ‘चंद्रमुखी 2’ फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है।
किली पॉल ने पवन सिंह के गाने पर किया लिप सिंक
पॉपुलर यूट्यूबर किली पॉल के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं। तंजानिया के रहने वाले किली पॉल अपनी बहन निमा पॉल के साथ लिप सिंक करते हुए वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं। अब किली पॉल और निमा पॉल ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना ‘राजा जी के दिलवा’ गाया है जो खूब पसंद किया जा रहा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src="https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v3.0&appId=179720252061082&autoLogAppEvents=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });