16 अप्रैल, 2023 को मनोरंजन इंडस्ट्री की बड़ी खबरें, पढ़ें ये लेटेस्ट रिपोर्ट

samachar

Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई में अपनी एक प्रॉपर्टी बेच दी है। उनकी ये प्रॉपर्टी 7 करोड़ रुपये में बिकी है। उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उन्हें उनके कपड़ों के लिए मारने की धमकी दी गई है। ऋतिक रोशन के साथ एक डिलीवरी बॉय सेल्फी लेता है तो एक्टर का बॉडीगार्ड उसे पीछे हटा देता है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read – Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस

प्रियंका चोपड़ा ने बेची मुंबई की एक प्रॉपर्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जब से शादी की है तब से वह अपने पति के साथ लॉस एंजिल्स में रह रही है। अब खबर आ रही है कि प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई में अपनी एक प्रॉपर्टी बेच दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई के लोखंडवाला में अपनी एक कमर्शियल प्रॉपर्टी बेच दी है। उनकी ये प्रॉपर्टी 7 करोड़ रुपये में बिकी है और इसका कारपेट एरिया 1781.19 स्क्वायर फीट और टेरिस एरिया 465 स्क्वायर फीट है।

उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी
मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इसको लेकर वह अक्सर ट्रोल हो जाती हैं। अब उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उन्हें उनके कपड़ों के लिए मारने की धमकी दी गई है। इसके लिए वह पुलिस स्टेश में एफआईआर दर्ज कराने गईं। उन्होंने ये भी बताया है कि उन्हें किसी नीरज पांडे के ऑफिस से कॉल आया और उन्हें धमकी दी। Also Read – Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम

ऋतिक रोशन के फैन को बॉडीगार्ड ने दिया धक्का
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान और उनके दोस्त अर्सलान गोनी के साथ डिनर करने पहुंचे थे। ऋतिक रोशन होटल के बाहर आए तो उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है एक डिलीवरी बॉय ऋतिक रोशन के साथ सेल्फी लेने लगता है तो बॉडीगार्ड उसे पीछे हटा देता है। इसके बाद ऋतिक रोशन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

ओम राउत ने स्वामी अवधेशानंद गिरि से की मुलाकात
डायरेक्टर ओम राउत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वह बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे। अब ओम राउत ने हरिद्वार में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महराज से मुलाकात की है। ओम राउत ने स्वामी अवधेशानंद गिरि जी को छत्रपति शिवाजी की मूर्ति भेंट की। ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। Also Read – Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू

रिया चक्रवर्ती ने लिए ऑडिशन
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती लंबे समय के बाद वापसी करने वाली हैं। दरअसल, वह ‘एमटीवी रोडीज’ के 19वें सीजन गैंग लीडर बनी हैं। वह हाल ही में दिल्ली में ऑडिशन लेने पहुंची हैं। रिया चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि वह लोगों के बीच स्टेज पर पहुंचती हैं और लोगों से बात करती हैं। बताते चलें कि इसी सीजन में प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी भी गैंग लीडर हैं।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment