Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को सीबीआई ने समन भेजकर 18 मई यानी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ यूके में भी रिलीज होने के लिए तैयार है जिसे लेकर अदा शर्मा काफी खुश हैं। राधिका मदान की वेब सीरीज ‘कच्चे लिंबू’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
समीर वानखेड़े को सीबीआई ने भेजा समन
मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को सीबीआई ने समन भेजकर 18 मई यानी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को ना फंसाने के लिए उनके परिवार से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। बताते चलें कि सीबीआई ने हाल ही में समीर वानखेड़े के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
‘द केरल स्टोरी’ यूके में होगी रिलीज
अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में अब तक अच्छी कमाई करते हुए 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अब फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ यूके में भी रिलीज होने के लिए तैयार है जिसे लेकर अदा शर्मा काफी खुश हैं। अदा शर्मा ने अपनी फिल्म की यूके में रिलीज को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है।
FINALLY !!! #TheKeralaStory releasing in the UK ?❤️ this is me showing my new friend my elephant videos and @snehal291986 आई convincing me to eat lunch in the break because then ‘shot ready ‘ will happen and then during crying scenes how to eat? But naye dost ko sab videos show… pic.twitter.com/WD4fON0k9D
— Adah Sharma (@adah_sharma) May 17, 2023
‘कच्चे लिंबू’ का ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान हाल ही में रिलीज हुई अपनी वेब सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ के लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच राधिका मदान की एक और वेब सीरीज ‘कच्चे लिंबू’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। राधिका मदान की वेब सीरीज ‘कच्चे लिंबू’ जियो स्टूडियो पर 19 मई से स्ट्रीम होगी। शुभम योगी के डायरेक्शन में बनने वाली इस वेब सीरीज में आयुष मेहरा और रजत बारमेचा भी नजर आएंगे।
नीतू कपूर ने खरीदा अपार्टमेंट
बॉलीवुड इंडस्ट्री की वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है। नीतू कपूर का ये 4 बीएचके अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के व्यापारिक जिले में स्थिति है। नीतू कपूर के इस अपार्टमेंट का एरिया 3387 वर्ग फीट है और ये बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर है। नीतू कपूर के इस अपार्टमेंट की 17.04 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उन्होंने इसके लिए स्टैम्प ड्यूटी 1.04 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
महकाल मंदिर के गर्भगृह में बैग लेकर पहुंची गोविंदा की पत्नी
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे। सुनीता आहूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिनमें वह गर्भगृह में एक हैंडबैग लिए नजर आईं। इसके बाद लोगों ने बवाल मच गया। दरअसल, मंदिर के अंदर पर्स जैसी चीजों को ले जाना मना है। मंदिर व्यवस्थापक तक मामला पहुंचने पर उन्होंने कहा है कि फुटेज देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।