Today Entertainment News: मनोरंजन जगत की कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बीते दिनों इस फिल्म पर बैन लगा दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन के फैसले पर रोक लगा दी है। अब अली फजल हॉलीवुड फिल्म ‘कंधार’ में नजर आने वाले हैं। अली फजल ने इस एक्शन थ्रिलर से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। टीवी एक्ट्रेस सीरत कपूर ने कास्टिंग काउच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ के बैन पर लगी रोक
अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म को लेकर जमकर विवाद भी हो रहा है। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बीते दिनों इस फिल्म पर बैन लगा दिया था। इसके बाद मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन के फैसले पर रोक लगा दी है।
SC stays West Bengal government’s order banning film “The Kerala Story”
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2023
अली फजल का ‘कंधार’ से फर्स्ट लुक आउट
बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। अब अली फजल हॉलीवुड फिल्म ‘कंधार’ में नजर आने वाले हैं। अली फजल ने इस एक्शन थ्रिलर से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। अली फजल की फिल्म ‘कंधार’ अमेरिका में 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अली फजल के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सीरत कपूर ने कास्टिंग काउच पर दी प्रतिक्रिया
टीवी एक्ट्रेस सीरत कपूर ने कास्टिंग काउच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीरत कपूर का मानना है कि कास्टिंग काउच इंडस्ट्री की सच्चाई है। सीरत कपूर का कहना है कि हर जगह लोग आपको यूजर करना चाहते हैं। हालांकि, सीरत कपूर का कहना है कि टीवी सीरियल्स में काम करना कुछ सेफ है। हर फील्ड में काम के दौरान शोषण होता है और शोबिज के लिए भी ये बात सच है।
विक्की कौशल की अगली फिल्म की शूटिंग
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है। लक्ष्मण उतरेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को लोग पसंद कर रहे हैं। वहीं, लक्ष्मण उतरेकर और विक्की कौशल एक और फिल्म ‘छत्रपति संभाजी’ में करने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग अक्टूबर, 2023 में शुरू होने वाली है।
शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना की मूवी की शूटिंग
शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म में काम करने वाले हैं। ये स्टार्स पहली बार किसी फिल्म में पहली बार साथ में नजर आएंगे। अब रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना इस फिल्म की शूटिंग 1 अगस्त से शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म का टाइटल जुलाई तक सामने आएगा और ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।