Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी 19 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पैन इंडिया फिल्म ‘सैंधव’ का नया पोस्टर शेयर किया गया है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में एक्ट्रेस सोनिया बलानी का किरदार अपने रूममेट्स को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता है। इसको लेकर लोग सोनिया बलानी को लोग गाली-गलौज कर रहे हैं। शेरा के जन्मदिन के मौके पर सलमान खान ने उनके साथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘सैंधव’ का नया पोस्टर रिलीज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी 19 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पैन इंडिया फिल्म ‘सैंधव’ का नया पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी कार के बोनट पर बैठ हैं और मुंह में बीड़ी दबाए नजर आ रहे हैं। सैलेश कोलानू के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में वेंकेटेश भी नजर आएंगे।
VENKATESH – NAWAZUDDIN SIDDIQUI: PAN-INDIA FILM ‘SAINDHAV’ NEW POSTER… On #NawazuddinSiddiqui’s birthday today, Team #Saindhav unveils #NewPoster… Stars #Venkatesh in the lead… 22 Dec 2023 [#Christmas2023 weekend]. #Venky75#Saindhav – the PAN-#India film – is directed by… pic.twitter.com/g2LYJJnfHT
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2023
‘द केरल स्टोरी’ एक्ट्रेस सोनिया बलानी हो रहीं ट्रोल
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये की कमाई वाले क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस सोनिया बलानी का किरदार अपने रूममेट्स को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता है। इसको लेकर लोग सोनिया बलानी को लोग गाली-गलौज कर रहे हैं। वहीं, सोनिया बलानी का कहना है कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।
सलमान खान ने शेरा को दी जन्मदिन की बधाई
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा उनके साथ हमेशा नजर आते हैं। सलमान खान को शेरा पर बहुत भरोसा है। सलमान खान और शेरा का रिश्ता 26 साल पुराना है और दोनों एक फैमिली की तरह साथ रहते हैं। अब शेरा के जन्मदिन के मौके पर सलमान खान ने उनके साथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
अंगद बेदी करेंगे कोरियन ड्रामा का हिंदी रीमेक
बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी ने इंडस्ट्री में तमाम फिल्मों में काम किया है और उनकी एक्टिंग को लोगों ने पसंद भी किया है। अंगद बेदी एक कोरियाई ड्रामा के रीमेक में काम करते नजर आएंगे। अंगद बेदी कोरियाई ड्रामा ‘सस्पिशियस पार्टनर’ के हिंदी रीमेक ‘ए लीगल अफेयर’ में दिखाई देंगे। इसको जियो स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।
शाहरुख खान बने एक मोबाइल फोन के ब्रांड एंबेसडर
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है शाहरुख खान एक मोबाइल फोन ब्रांड के एंबेसडर बन गए हैं। सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को इस मोबाइल कंपनी की 11 प्रो सीरीज के लॉन्च से पहले नए चेहरे के रूप में शामिल किया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src="https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v3.0&appId=179720252061082&autoLogAppEvents=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });