Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बांग्लादेश में भी रिलीज होगी और इसकी डेट मिल गई है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने के लिए जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। प्रियंका चोपड़ा मेट गाला के रेड कार्पेट पर 204 करोड़ रुपये का नेकलेस पहनकर उतरी थीं। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
बांग्लादेश में रिलीज होगी ‘पठान’
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने देश और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाया है। फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। अब शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बांग्लादेश में भी रिलीज होगी और इसकी डेट मिल गई है। ये फिल्म बांग्लादेश में आने वाले शुक्रवार यानी 5 मई को रिलीज होने वाली है।
‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से ये विवादों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर बीते दिनों केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रिएक्शन दिया था और इसे आरएसएस का प्रोपेगंडा बता दिया था। इस फिल्म को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अब फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने के लिए जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
प्रियंका चोपड़ा ने पहना 204 करोड़ रुपये का नेकलेस
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मेट गाला में अपने पति निक जोनस के साथ जलवा बिखेरा था। मेट गाला के रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा को देखकर सभी की निगाहें उन पर टिक गईं। प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान ब्लैक एंड व्हाइट गाउन पहना हुआ था। वहीं उन्होंने एक नेकलेस पहना हुआ था जिसकी कीमत सुनकर कोई भी हैरान रह जाए। बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा के नेकलेस की कीमत 204 करोड़ रुपये है।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने मनाई शादी की सालगिरह
बॉलीवुड इंडस्ट्री वेटरन स्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 43 साल हो गए हैं। इस कपल ने 2 मई को अपनी शादी की 43वीं सालगिरह मनाई है। हेमा मालिनी ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पति धर्मेंद के साथ की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी की थी।
I personally thank all those who have wished us on our wedding anniversary today?
It has been a wonderful journey spanning 43years of togetherness and with all your good wishes, will continue to be a smooth journey in tandem?Few photos over the years pic.twitter.com/5x2PadxyyX— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 2, 2023
बिपाशा बसु ने बेटी और पति संग शेयर की प्यारी तस्वीर
बॉलीवुड स्टार्स बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर जब से माता-पिता बने हैं तब से अपनी बेटी को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। ये कपल आए दिन अपन बेटी देवी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बिपाशा बसु ने एक बार फिर अपनी बेटी देवी और पति के साथ की एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘एक तस्वीर में मेरा पूरा संसार।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।