Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़े अपडेट्स देखने को मिले, जिन्होंने लोगों का ध्यान खींचा है। पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के सप्ताह बाद एक सिंगल स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म से रवि तेजा सा फर्स्ट लुक सामने आ गया है। वेब सीरीज ‘स्कूल ऑफ लाइज’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। इस लेटेस्ट रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
पश्चिम बंगाल में रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’
अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया था। इसके लेकर फिल्म के मेकर्स सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल को फिल्म से बैन हटाने का आदेश दिया था। इसके बावजूद राज्य के थिएटर मालिक फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को चलाने में हिचक रहे थे। आखिरकार फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के सप्ताह बाद एक सिंगल स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
रवि तेजा का ‘टाइगर नागेश्वर राव’ से फर्स्ट लुक आउट
साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर्स में से एक रवि तेजा ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म से रवि तेजा सा फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
RAVI TEJA’S FIRST PAN-INDIA FILM: FIRST LOOK IS HERE… #TigerNageswaraRao is #RaviTeja’s first PAN-#India film, which arrives in *cinemas* on 20 Oct 2023 [#Dussehra2023]… Here’s the #FirstLook in HINDI:
Directed by #Vamsee… #AbhishekAgarwal – producer of #TheKashmirFiles – is… pic.twitter.com/kDkAiz7zEh
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2023
वेब सीरीज ‘स्कूल ऑफ लाइज’ का ट्रेलर रिलीज
वेब सीरीज ‘स्कूल ऑफ लाइज’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। वेब सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक स्टूडेंड स्कूल से मिसिंग है और उसे खोचा जा रहा है। स्टूडेंट को खोजने के दौरान लोगों द्वारा अलग-अलग बातें बताई जाती हैं। फिल्म में नजर आने वालीं निमृत कौर कहती हैं कि एक सच छिपाने के लिए हजार झूठ बोले जा रहे हैं। वेब सीरीज ‘स्कूल ऑफ लाइज’ 2 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
‘SCHOOL OF LIES’ TO STREAM FROM 2 JUNE ON DISNEY PLUS HOTSTAR… All episodes of #HotstarSpecials #SchoolOfLies will stream from 2 June 2023 on @DisneyPlusHS.#SchoolOfLiesOnHotstar
Trailer ?: https://t.co/Vu4kTbu0eE
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2023
अजित कुमार ने साथी राइडर को गिफ्ट की बाइक
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर अजित कुमार इन दिनों वर्ल्ड बाइक टूर पर हैं। अजित कुमार इस टूर के दौरान अपने साथी राइडर सुगत सतपति को एक बाइक गिफ्ट की है। ये काफी काफी महंगी जिसको लेकर चर्चा हो रही है। अजित कुमार ने सुगत सतपति को 12.5 लाख रुपये की गिफ्ट की है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
जैकलीन फर्नांडिस को विदेश जाने की मिली अनुमति
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस का ट्रायल चल रहा है। उन्हें देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। इस मामले को लेकर जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर विदेश जाने की अनुमित मांगी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अब जैकलीन फर्नांडिस 25 से 27 मई तक अबूधाबी और 28 मई से 12 जून तक इटली की यात्रा कर सकेंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।