News

20 मई, 2023 को मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें, पढ़ें ये रिपोर्ट

Today Entertainment News: मनोरंजन जगत की कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘एक ही बंदा काफी है’ 23 मई को जी5 पर स्ट्रीम होगी। मेकर्स ने फिल्म ‘एक ही बंदा काफी है’ का एक और ट्रेलर रिलीज कर दिया है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने फिल्म से दोनों स्टार्स का रोमांटिक पोस्टर रिलीज किया है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से सीबीआई ने शनिवार को पांच घंटे से ज्यादा की पूछताछ की है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read – Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस

फिल्म ‘एक ही बंदा काफी है’ का एक और ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म ‘एक ही बंदा काफी है’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म 23 मई, 2023 को जी5 पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ने मनोज बाजपेयी वकील पीसी सोलंकी की भूमिका निभा रहे हैं। अब मेकर्स ने फिल्म ‘एक ही बंदा काफी है’ का एक और ट्रेलर रिलीज कर दिया है। Also Read – Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम

फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का पोस्टर हुआ रिलीज
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। ये दोनों स्टार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में काम करते नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ये फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का रोमांटिक पोस्टर रिलीज किया है। Also Read – Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू

समीर वानखेड़े से सीबीआई ने की पूछताछ
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से सीबीआई ने शनिवार को पांच घंटे से ज्यादा की पूछताछ की है। समीर वानखेड़े पर ड्रग्स केस में आर्यन खान को नहीं फंसाने के बदले शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। समीर वानखेड़े और शाहरुख खान की एक चैट भी वायरल हो रही है।

आहाना कुमार को शख्स ने किया टच
बॉलीवुड एक्ट्रेस आहाना कुमरा ने कई फिल्मों में काम किया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आहाना कुमरा एक इवेंट में पहुंची थीं और इस दौरान उनके साथ एक शख्स फोटो क्लिक करवाता है। ये शख्स आहाना कुमरा को टच कर देता जो एक्ट्रेस को बिल्कुल पसंद नहीं आता है। इस पर आहाना कुमार कहती हैं, ‘मुझे हाथ मत लगाओ।’

इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म की शूटिंग पूरी
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इब्राहिम अली खान ने अपनी बहन की तरह एक्टिंग की राह चुनी है। इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘सरजमीन’ को लेकर सारा अली खान ने बड़ा अपडेट दिया है। सारा अली खान ने बताया है कि उनके भाई इब्राहिम अली खान ने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *