Today Entertainment News: मनोरंजन जगत की कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ का ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ है। अब ये फिल्म मुसीबत में आ गई है। दरअसल, इस फिल्म को लीगल नोटिस मिला है। शान ने ईद के मौके पर मुबारकबाद दी है। उन्होंने टोपी पहनकर नमाज अदा करते हुए एक तस्वीर शेयर की। शान की ये फोटो देखकर लोग उन्हें धर्म को लेकर ट्रोल करने लगे। सचिन तेंदुलकर और एमसी स्टैन ने क्रिकेट खेला है और इसका वीडियो सामने आया है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुसलान’ को लीगल नोटिस
सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ का ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ है। अब ये फिल्म मुसीबत में आ गई है। दरअसल, इस फिल्म को लीगल नोटिस मिला है। एक्टर राजवीर शर्मा ने अपने वकील के जरिए ‘रुसलान’ फिल्म का नाम हटाने की चेतावनी दी है। नोटिस में इस बात का भी जिक्र है कि नाम के अलाव मूल फिल्म ‘रुसलान’ के सवांद और कहानी का भी इस्तेमाल फिल्म में ना हो। अगर ऐसा हुआ तो कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।
ईद की बधाई देने पर शान हुए ट्रोल
पॉपुलर सिंगर शान ने ईद के मौके पर लोगों को मुबारकबाद दी है। उन्होंने टोपी पहनकर नमाज अदा करते हुए एक तस्वीर शेयर की। शान की ये फोटो लोगों को पसंद नहीं आई और उन्हें धर्म को लेकर ट्रोल करने लगे। इस पर शान ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उनका ये लुक एक वीडियो शूट के दौरान का है। इसके साथ ही शान ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए बोलती बंद कर दी।
सचिन तेंदुलकर और एमसी स्टैन ने खेला क्रिकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के लीजेंड रहे सचिन तेंदुलकर आए दिन सुर्खियों में आ जाते हैं। अब सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर और एमसी स्टैन की साथ में तस्वीरें भी सामने आई हैं। एमसी स्टैन ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो शेयर किया है।
फिल्म ‘8 एएम मेट्रौ’ का पहला गाना ‘वो खुदा’ रिलीज
गुलशन देवैया और सैयामी खेर की आने वाली फिल्म ‘8 एएम मेट्रौ’ का पहला गाना ‘वो खुदा’ रिलीज हो गया है। इस गाने को नूरान सिस्टर्स ज्योति और सुल्ताना ने अपनी आवाज दी है। गुलशन देवैया और सैयामी खेर की ये फिल्म 19 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म डायरेक्शन राज आर ने किया है। फिल्म की कहानी दो अनजान लोगों की मुलाकात पर बेस्ड है।
GULSHAN DEVAIAH – SAIYAMI KHER: ‘8 AM METRO’ FIRST SONG… #WohKhuda by #NooranSisters – the first song from #Hindi film #8amMetro – is out now.
Song: https://t.co/46WmJkNwKd
Stars #GulshanDevaiah and #SaiyamiKher… Directed by Raj R… Music by Mark K Robin.
In *cinemas* 19… pic.twitter.com/50C1omUDGR
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2023
रोहन राय और शीन दास ने की शादी
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियन ने आत्महत्या कर ली थी। दिशा सालियन की सगाई रोहन राय से हो चुकी थी। अब रोहन राय ने शीन दास के साथ शादी कर ली है। रोहन राय और सीन टीवी शो ‘पिया अलबेला’ में नजर आते हैं। गौरतलब है कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन से कुछ दिन पहले दिशा सालियन ने आत्महत्या कर ली थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।