Today Entertainment News: मनोरंजन जगत की कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की अकमिंग फिल्म ‘आईबी 71’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। कन्नड फिल्मों के एक्टर टपोरी सत्या का 45 साल की उम्र में निधन हो गया है। बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल की फिल्म ‘आजम’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं।
फिल्म ‘आईबी 71’ का ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की अकमिंग फिल्म ‘आईबी 71’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि साल 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध को लेकर भारत रणनीति बनाता है और विद्युत जामवाल एक मिशन के लिए पाकिस्तान जाते हैं। फिल्म ‘आईबी 71’ में विद्युत जामवाल का रोल एक स्पाई एजेंट का है। ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
साउथ एक्टर टपोरी सत्या का निधन
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, कन्नड फिल्मों के एक्टर टपोरी सत्या का निधन हो गया है। टपोरी सत्या के निधन की खबर आते ही साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि 45 साल के टपोरी सत्या की किडनी फेल होने से उनका निधन हुआ है। टपोरी सत्या के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियों के अलावा मां भी है।
फिल्म ‘आजम’ का टीजर रिलीज
बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है जिन्हें काफी पसंद किया गया है। अब जिमी शेरगिल क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘आजम’ में गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। जिमी शेरगिल की फिल्म ‘आजम’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर में उनके अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा है। ये फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
सारा अली खान ने पूरा किया ‘मर्डर मुबारक’ का शेड्यूल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘गैसलाइट’ में नजर आई थीं। अब सारा अली खान की पाइपलाइन में कुछ और फिल्में हैं। सारा अली खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर ली है। इस बात की जानकारी डायरेक्टर होमी अदजानिया ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
सानिया मिर्जा एक्टिंग में आजमाएंगी हाथ
टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वह एक्टिंग में हाथ आजमाने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि सानिया मिर्जा शो ‘बेकाबू’ में नजर आने वाली हैं और वह जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने वाली हैं। शो ‘बेकाबू’ को एकता कपूर बना रही हैं और इस शो के जरिए शालीन भनोट काई दिनों बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।