Jawan Release Date : बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी पिछली फिल्म ‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस को देखकर उनके फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए उतावले हो रहे हैं। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अब फैंस का इंतजार बढ़ने वाला है। दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर कहा जा रहा है कि अब ये जून की बजाय अगस्त में रिलीज होगी। आइए जानते हैं कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ कब सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
25 अगस्त को रिलीज हो सकती है फिल्म ‘जवान’
एटली कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ये फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म ‘जवान’ को 2 जून की बजाय 25 अगस्त को रिलीज करने का फैसला किया है। हालांकि, अभी शाहरुख खान और मेकर्स की तरफ से को आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘जवान’ को आगे बढ़ाने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि एक स्पेशल सीक्वेंस के लिए ज्यादा समय की जरूरत है। इसके अलावा फिल्म में काफी बड़े लेवल के स्टंट सीन है। शाहरुख खान की फिल्म को लेकर मेकर्स कोई जल्दी नहीं करना चाहते हैं। फिलहाल, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस में काफी उत्साह है और रिलीज से ट्रेलर का भी इंतजार कर रहे हैं।
शाहरुख खान की आने वाली फिल्में
फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के अलावा डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में काम करते दिखाई देंगे। फिल्म ‘डंकी’ दिसंबर, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताते चलें कि शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।