Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। श्रिया सरन और शरमन जोशी की फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ नया प्रोमो मई के पहले सप्ताह में रिलीज किया जाएगा। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर उन्नी मुकंदन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ का ट्रेलर रिलीज
एक्ट्रेस श्रिया सरन और एक्टर शरमन जोशी फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। श्रिया सरन और शरमन जोशी की फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का डायरेक्शन पापा राव बियाला ने किया और साथ ही फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
SHRIYA SARAN – SHARMAN JOSHI: ‘MUSIC SCHOOL’ TRAILER OUT NOW… #ShriyaSaran, #SharmanJoshi, #PrakashRaj and #Shaan star in #MusicSchool… Directed-produced by Paparao Biyyala… In *cinemas* 12 May 2023… #MusicSchoolTrailer HINDI: https://t.co/Ad2MVXdp8Z
Music by maestro… pic.twitter.com/rADhNL9ywf
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 25, 2023
मई में आएगा ‘जवान’ का नया प्रोमो
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म ‘जवान’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म का नया प्रोमो मई के पहले सप्ताह में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का डायरेक्शन एटली कुमार कर रहे हैं।
एक्टर उन्नी मुकंदन ने पीएम मोदी से की मुलाकात
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर उन्नी मुकंदन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। मलयालम फिल्मों के एक्टर पीएम मोदी से मिलकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा है कि 14 साल की उम्र में आपको दूर से देखा था और आखिरकार अब आपसे मिल लिया हूं।
This is the most electrifying post from this account!?Thank you sir, from seeing you afar as a 14 year old and now finally Meeting you, I’m yet to recover! Your, “Kem cho Bhaila” on stage literally shook me up! It was one big dream that I had to meet u & talk to you in Gujarati! pic.twitter.com/5HbSZWwtkB
— Unni Mukundan (@Iamunnimukundan) April 24, 2023
मिया खलीफा ने पति से लिया तलाक
एडल्ट स्टार मिया खलीफा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उन्होंने अपने पति रॉबर्ट सैंडबर्ग को तलाक दे दिया है। मिया खलीफा ने दूसरी शादी रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ की थी और दोनों की शादी सिर्फ एक साल चली। बताया जाता है कि उनकी पहली शादी तीन साल तक चली थी। उन्होंने पहली शादी साल 2011 में की थी और साल 2014 में तलाक ले लिया था।
भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन यादव गिरफ्तार
भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन यादव को सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि हाल ही में मुंबई क्राइम ब्रांच ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो लड़कियों को फिल्मों में काम देने के बहान बुलाकर गंदे काम करवाता था। अब इस मामले को लेकर सुमन यादव को गिरफ्तार किया गया है। सुमन यादव को लग्जरी होटल में ट्रैप लगाकर रंगे हाथ पकड़ा गया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।