News

25 मई को सिनेमा जगत की बड़ी खबरें, पढ़ें ये रिपोर्ट

Today Entertainment News: मनोरंजन इंडस्ट्री से आज कई बड़े अपडेट्स ने लोगों का ध्यान खींचा है। रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग साउथ अफ्रीका में चल रही है। यहां पर एक स्टंट के दौरान रोहित रॉय को गंभीर चोट लग गई है। ‘बिग बॉस 16’ फेम और डांसर गोरी नागोरी के साथ मारपीट हुई है। गोरी नागोरी जब पुलिस से मदद के लिए पहुंचीं तो उन्हें मदद नहीं मिली। फिल्म ‘आदिपुरुष’ का दूसरा गाना ‘राम सिया राम’ 29 मई को 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस लेटेस्ट रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read – Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग में रोहित रॉय को लगी चोट
टीवी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग साउथ अफ्रीका में चल रही है। रोहित शेट्टी के इस रियलिटी शो में शामिल होने के लिए इस बार एक्टर रोहित रॉय भी साउथ अफ्रीका पहुंचे थे। यहां पर एक स्टंट के दौरान रोहित रॉय को गंभीर चोट लग गई है और उन्हें वापस मुंबई लाया जा रहा है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मेकर्स चाहते हैं रोहित रॉय शो में बने रहें लेकिन उनकी चोट ठीक होने में समय लग सकता है। Also Read – Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम

‘बिग बॉस 16’ फेम गोरी नागोरी संग मारपीट
‘बिग बॉस 16’ फेम और डांसर गोरी नागोरी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, गोरी नागोरी 22 मई को अपनी बहन की शादी में अजमेर के किशनगढ़ पहुंची थीं और यहां पर उनके साथ मारपीट हुई है। गोरी नागोरी जब पुलिस से मदद के लिए पहुंचीं तो उन्हें मदद नहीं मिली। गोरी नागोरी ने अब राजस्थान के मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत से मदद मांगी है। इसके साथ ही पुलिस पर मुकदमा ना दर्ज करने का आरोप लगाया है। Also Read – Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू

‘आदिपुरुष’ का दूसरा गाना 29 मई को होगा रिलीज
प्रभास, कृति सेनॉन, सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का पहला गाना ‘जय श्रीराम’ भी लोगों को पसंद आया। अब फिल्म का दूसरा गाना ‘राम सिया राम’ 29 मई को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।

‘द केरल स्टोरी’ की टीम ने नितिन गडकरी से की मुलाकात
बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अपने विवादों और कमाई दोनों को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। अब इस फिल्म की स्टारकास्ट और प्रोड्यूसर विपुल शाह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। क्रेंद्रीय मंत्री के ऑफिस के ट्विटर हैंडल से इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की गई हैं। 5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है।

‘भोला’ ओटीटी पर रिलीज
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। साउथ की फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक ‘भोला का डायरेक्शन भी अजय देवगन ने किया था। अब अजय देवगन की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ‘भोला’ को सिनेमाघरों में देखने से चूकने वाले लोग अमेजन प्राइम वीडियो पर घर बैठे देख सकते हैं।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *