Today Entertainment News: मनोरंजन इंडस्ट्री से आज कई बड़े अपडेट्स ने लोगों का ध्यान खींचा है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली एक्शन एडवेंचर सीरीज में सैफ अली खान नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का पहला गाना ‘नसीब से’ 27 मई को रिलीज होगा। इस लेटेस्ट रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन अस्पताल में भर्ती
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ लोगों को खूब पसंद आ रही है और अब तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म का डायरेक्शन सुदीप्तो सेन ने किया है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के चलते तनाव और लगातार यात्रा के चलते सुदीप्तो सेन पर अधिक दबाव पड़ा था।
सैफ अली खान के हाथ लगी वेब सीरीज
सैफ अली खान ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम किया है और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। अब खबर आ रही है कि सैफ अली खान के हाथ एक और वेब सीरीज लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की एक्शन एडवेंचर सीरीज में सैफ अली खान नजर आएंगे। बताते चलें कि सैफ अली खान और सिद्धार्थ आनंद अच्छे दोस्त हैं।
‘सत्यप्रेम की कथा’ के पहले गाने की रिलीज डेट आउट
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का पहला गाना रिलीज होने वाला है और इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का पहला गाना ‘नसीब से’ आने वाला है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का ये गाना 27 मई को रिलीज होगा।
अश्विनी अय्यर तिवारी इन दो लीजेंड पर बनाएंगी फिल्म
फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर तिवारी ने कई फिल्मों को बनाया है जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है। अब अश्विनी अय्यर तिवारी एक और फिल्म बनाने जा रही हैं जो सिनेमा की दुनिया के दो महान लोगों की कहानी पर बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि अश्विनी अय्यर तिवारी एक्ट्रेस देविका रानी और एक्टर हिमांशु राय पर फिल्म बनाने का प्लान कर रही हैं।
तापसी पन्नू का रैंप वॉक का पुराना वीडियो वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इंडस्ट्री में काफी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने अपने शुरुआती करियर में मॉडलिंग की थी। तापसी पन्नू ने साल 2008 में मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था। अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह बतातै ही कि वह अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए ब्यूटी पेजेंट कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले रही हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।