Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम फिल्म ‘धूम 4’ में विलेन का रोल करने की खबरें सामने आ रही हैं। विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘आईबी 71’ का नया प्रोमो सामने आया है। फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अवॉर्ड नहीं मिला। इसके बाद अनुपम खेर ने अपने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
‘धूम 4’ में नजर आ सकते हैं जॉन अब्राहम
बॉलीवुड फिल्म ‘धूम’ फ्रेचाइंजी की तीनों पार्ट को खूब पसंद किया गया था। अब फिल्म के चौथे पार्ट यानी ‘धूम 4’ को लेकर खबरें आ रही हैं। इसके साथ ही इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर चर्चाएं होती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म ‘पठान’ में निगेटिव रोल करने वाले जॉन अब्राहम फिल्म ‘धूम 4’ में विलेन का रोल करने वाले हैं।
फिल्म ‘आईबी 71’ का नया प्रोमो रिलीज
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की अकमिंग फिल्म ‘आईबी 71’ 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर बीते सोमवार को रिलीज किया गया था। अब फिल्म ‘आईबी 71’ का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें आप देख सकते है कि फिल्म में स्पाई एजेंट के रोल में विद्युत जामवाल का तेज दिमाग पाकिस्तान को चाल को चुटकी भर में फेल कर देता है।
VIDYUT JAMMWAL: ‘IB 71’ NEW PROMO IS HERE… 12 MAY RELEASE… New promo of #IB71, which marks the film production debut of actor #VidyutJammwal… Stars #VidyutJammwal with #AnupamKher and #VishalJethwa in pivotal roles… Directed by #NationalAward winner Sankalp Reddy. pic.twitter.com/SQpYx9TbjM
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 28, 2023
‘द कश्मीर फाइल्स’ को अवॉर्ड ना मिलने पर अनुपम खेर ने कही ये बात
फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कई कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, फिल्म को किसी भी कैटेगरी में अवॉर्ड नहीं मिला। इसके बाद अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘इज्जत महंगा तोहफा है.. इसकी उम्मीद.. सस्ते लोगों से ना रखें….।’
#TheKashmirFiles pic.twitter.com/npPHwLkLHG
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 28, 2023
शेखर सुमन ने पत्नी को गिफ्ट की करोड़ों रुपये की कार
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरे शेखर सुमन ने हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह मनाई है। शेखर सुमन ने इस खास मौके पर अपनी पत्नी अलका को एक शानदार गिफ्ट दिया है। दरअसल, शेखर सुमन ने अपनी पत्नी को 2.4 करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्य कार गिफ्ट की है। शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
जिया खान की मौत के मामले में बरी होने पर सूरज पंचोली ने बांटी मिठाई
एक्ट्रेस जिया खान ने 3 जून, 2013 में सुसाइड कर लिया था उनकी मौत का आरोप एक्टर सूरज पंचोली पर लगा। 28 अप्रैल, 2023 को जिया खान की मौत के मामले में सीबीआई कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया है। जिया खान की मौत के मामले में बरी होने के बाद सूरज पंचोली ने अपने घर पर मीडियाकर्मियों को मिठाई बांटी है। इसका वीडियो सामने आया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।