Today Entertainment News: सिनेमा जगत से कई बड़ी खबरें सुर्खियों में बनी रहीं। मेकर्स ने 28 मई को वीर सावरकर के जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज किया है। फिल्म ‘भीड़’ 28 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। देश के नए संसद भवन को लेकर शाहरुख खान के वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। इस लेटेस्ट रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का टीजर हुआ रिलीज
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ जब से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई है। अब इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में रणदीप हुड्डा का लुक लोगों को खूब पसंद आया है। मेकर्स ने 28 मई को वीर सावरकर के जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज किया है।
‘SWATANTRYA VEER SAVARKAR’ TEASER OUT NOW… To mark the 140th birth anniversary of #VeerSavarkar, Team #SwatantryaVeerSavarkar – which stars #RandeepHooda in the title role – unveils its first teaser… #RandeepHooda makes his directorial debut with the biopic.… pic.twitter.com/3NWMrip1g5
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2023
फिल्म ‘भीड़’ ओटीटी पर हुई रिलीज
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘भीड़’ कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन की कहानी पर बेस्ड थी। ये फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। अब राजकुमार राव की फिल्म ‘भीड़’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म 28 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
शाहरुख खान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया ये जवाब
देश के नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को उद्घाटन किया है। इसको लेकर एक दिन पहले शाहरुख खान ने अपनी आवाज में एक वीडियो शेयर किया था। शाहरुख खान ने नए संसद की तारीफ की थी। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहरुख खान को रिप्लाई किया है। पीएम मोदी ने कहा कि बहुत अच्छी तरह से बताया है।
Beautifully expressed!
The new Parliament building is a symbol of democratic strength and progress. It blends tradition with modernity. #MyParliamentMyPride https://t.co/Z1K1nyjA1X
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
फिल्म ‘दसवीं’ का बनेगा सीक्वल
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को मिला-जुला रिएक्शन मिला था। अब फिल्म के सीक्वल को लेकर खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ के सीक्वल को इस साल यानी 2023 के आखिर तक रिलीज किया जाएगा।
फिल्म ‘जवान’ में नहीं होगा अल्लू अर्जुन का कैमियो
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में आ जाते हैं। काफी दिनों से खबरें आ रही थीं कि फिल्म ‘जवान’ में साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन कैमियो करते नजर आएंगे। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स में फिल्म ‘जवान’ में अल्लू अर्जुन के कैमियो करने की खबरों को गलत बताया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म ‘जवान’ के लिए अल्लू अर्जुन से संपर्क नहीं किया।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।