Today Entertainment News: मनोरंजन जगत की कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। जिया खान के मामले में बरी होने के बाद सूरज पंचोली शनिवार को सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। रानी मुखर्जी के हाथ एक और फिल्म लग गई है। इस फिल्म डायरेक्शन जानी-मानी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट करेंगी। सोनम कपूर 7 मई को किंग चार्ल्स थर्ड की क्राउन सेरेमनी का हिस्सा बनेंगी। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
सूरज पंचोली ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन
एक्ट्रेस जिया खान की सुसाइड केस में एक्टर सूरज पंचोली को सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया है। इस केस में बीते शुक्रवार यानी 28 अप्रैल को फैसला है। बताते चलें कि जिया खान ने साल 2013 में सुसाइड कर लिया था। जिया खान के मामले में बरी होने के बाद सूरज पंचोली शनिवार को सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रानी मुखर्जी के हाथ लगी एक फिल्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है। उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे हाल ही में रिलीज हुई थी और इसको लोगों ने पसंद किया था। अब रिपोर्ट आई है कि रानी मुखर्जी के हाथ एक और फिल्म लग गई है। इस फिल्म डायरेक्शन जानी-मानी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट करेंगी और ये फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनेगी। हालांकि, फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
किंग चार्ल्स थर्ड की क्राउन सेरेमनी का हिस्सा लेंगी सोनम कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं। फिलहाल, वह इन दिनों मदरहुड को इंजॉय कर रही हैं। अब सोनम कपूर को लेकर एक खबर सामने आई है कि वह 7 मई को किंग चार्ल्स थर्ड की क्राउन सेरेमनी का हिस्सा बनेंगी। ये सेरेमनी लंदन में होगी और इसमें सोनम कपूर के अलावा हॉलीवुड इंडस्ट्री से टॉम क्रूज और केट पेरी जैसै स्टार्स भी शामिल होंगे।
कृति सेनॉन ने राम मंदिर में किए दर्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष 16 जून, 2023 को रिलीज होने वाली है। वह इस फिल्म में मां सीता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। मेकर्स ने सीता नवमी के मौके पर यानी शनिवार को फिल्म आदिपुरुष का नया मोशन पोस्टर और ऑडियो रिलीज किया है जिसमें कृति सेनॉन मां सीता के किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं, कृति सेनॉन शनिवार को पुणे के तुलसीबाग में राम मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं।
आरती सिंह के हाथ में लगी चोट
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम आरती सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, आरती सिंह को चोट लगी है और उनकी सर्जरी हुई है। उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह अस्पताल में भर्ती नजर आ रही हैं। बताते चलें कि आरती अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए दोस्तों के साथ गई थीं और उनके हाथ से गलती ग्लास टूट और उन्हें चोट लग गई।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।