Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस कार्यक्रम की बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने तारीफ की है। अक्षय कुमार हाल ही में अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर पहुंचे और वह मंदिर की बेहतरीन डिजाइन देखकर हैरान रह गए। केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रिएक्शन दिया है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
पीएम मोदी के ‘मन की बात’ की सेलिब्रिटीज ने की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ ने रविवार यानी 30 अप्रैल को 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ को लेकर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुंबई में इस ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राजनेता के साथ माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, रोहित शेट्टी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पहुंचे। इन लोगों ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की तारीफ की।
दुबई में बन रहे हिंदू मंदिर को देखने पहुंचे अक्षय कुमार
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर पहुंचे और वह मंदिर की बेहतरीन डिजाइन देखकर हैरान रह गए। अक्षय कुमार के साथ प्रोड्यूसर वासु भगनानी भी थे। मंदिर के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने अक्षय कुमार का स्वागत किया। इसके अलावा अक्षय कुमार ने एक प्रदर्शनी भी देखी। वहीं, अक्षय कुमार ने निर्माणाधीन मंदिर में भी सहयोग भी किया।
‘द केरल स्टोरी’ पर केरल के सीएम ने दिया रिएक्शन
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों चर्चा में है और इस पर विवाद भी हो रहा है। इस फिल्म की केरल सरकार आलोचना कर रही है। दरअसल, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के ट्रेलर आने के बाद बाद केरल सरकार को विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि ये एक प्रचार फिल्म है जो संघ परिवार द्वारा राज्य में चुनावी राजनीति में लाभी पाने के लिए बनाई गई है।
रवीना टंडन ने किया धमाकेदार डांस
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि वह माधुरी दीक्षित के पॉपुलर गाने ‘एक दो तीन’ पर डांस करते नजर आ रही हैं। उनके इस डांस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
सूरज ने कोर्ट से निकलने के बाद सलमान से की थी बात
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली जिया खान की मौत के मामले में सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया है। अब सूरज पंचोली ने एक इंटरव्यू में कहा है, ‘मैंने सीबीआई कोर्ट से निकलने के बाद सबसे पहले सलमान खान को फोन किया था। सलमान खान ने मुझसे कहा अगर तुमने गलत नहीं किया तो चिंता करने की जरूरत नहीं है।’ इसके अलावा सूरज पंचोली ने सलमान खान की जमकर तारीफ की है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।