Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आदित्य चोपड़ा का प्रोडक्शन हाउस वाईआरएफ शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज करेगा। पंकज त्रिपाठी ने अपनी फिल्म ‘मै अटल हूं ‘की शूटिंग शुरू कर दी है और उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। आलिया सिद्दीकी अपने पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी से विवाद खत्म करना चाहती हैं। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
‘जवान’ को इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज करेगा वाईआरएफ
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की रिलीज डेट हाल ही में बदली गई है। ये फिल्म पहले 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अब फिल्म ‘जवान’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, आदित्य चोपड़ा का प्रोडक्शन हाउस वाईआरएफ शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज करेगा।
YRF to distribute #Jawan in international markets. #7thSeptember2023 #YRFInternational | @RedChilliesEnt pic.twitter.com/7tGSRWmkFT
— Yash Raj Films (@yrf) May 7, 2023
पकंज त्रिपाठी ने शुरू की फिल्म ‘मै अटल हूं’ की शूटिंग
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अब पंकज त्रिपाठी ने अपनी फिल्म ‘मै अटल हूं ‘की शूटिंग शुरू कर दी है और उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। बताते चलें कि इस फिल्म से पंकज त्रिपाठी का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। पंकज त्रिपाठी फिल्म में अटल बिहारी बाजपेयी के किरदार में नजर आने वाले हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी से विवाद खत्म करना चाहती हैं आलिया सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी के साथ विवाद काफी चर्चा में रहा है। अब खबर है कि दोनों का विवाद सुलझ सकता है। दरअसल, आलिया सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने इशारा किया है वह विवाद को आगे नहीं ले जाना चाहती हैं। उन्होंने लेटर में खुद माफी मांगी है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को माफ करने की बात की है।
फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचे रजनीकांत
सिनेमा की दुनिया के मेगास्टार रजनीकांत अपनी एक्टिंग के लिए काफी पॉपुलर हैं। रजनीकांत जल्द ही फिल्म ‘लाल सलाम’ में नजर आने वाले हैं। रजनीकांत की इस फिल्म को उनकी बेटी ऐश्वर्या बना रही हैं। इस फिल्म का अगला शेड्यूल मुंबई में शुरू होने वाला है और इसके लिए रजनीकांत इसके लिए मुंबई पहुंच गए हैं। रजनीकांत के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मेडिटेशन के लिए नेपाल पहुंचे आमिर खान
आमिर खान ने अपने करियर में काफी हिट फिल्में दी हैं। आमिर खान पिछली बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। आमिर खान ने इस एक्टिंग से दूरी बनाई है और अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं। इसी बीच खबर आई है कि आमिर खान 10 दिनों के लिए नेपाल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वह मेडिटेशन के लिए नेपाल गए हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।