8 ऐसी अभिनेत्रियां जिन्होंने निभाया हैं ‘माता सीता’ का किरदार, कौनसी एक्ट्रेस हैं आपकी फेवरेट

samachar

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

रामायण की ‘माता सीता’ का किरदार निभाने वाली ऐसी कई Actresses रही, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के चलते माता सीता का किरदार निभाया, जिसे उनके फैंस द्वारा सराहा भी गया। आइए जानते हैं ऐसी कौन सी अभिनेत्रियां रही, जिन्होंने माता सीता का किरदार निभाने में अहम भूमिका अदा की। फिल्म ‘आदि पुरुष’ में कृति सेनन सीता का किरदार निभाते नजर आएंगी। जिसके लिए मेकर्स द्वारा एक नए मोशन पोस्टर को लॉन्च किया गया है। इस फिल्म में कृति का किरदार हिंदू पौराणिक कथा रामायण की सीता से प्रेषित है‌, जिसमें भारतीय इतिहास की सबसे सम्मानित महिलाओं में शामिल माता सीता जिन्हें समर्पण, निस्वार्थ, बहादुरी और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है उनका किरदार कृति सेनन निभाते नजर आएंगी। इस फिल्म में वह राघव प्रभास की पत्नी के रूप में पवित्रता, दिव्यता और साहस के लिए लड़ते नजर आएंगी। उनका यह अटूट प्रेम दर्शकों को आध्यात्मिकता और भक्ति की और ले जाएगा।

माता सीता’ का किरदार, कौनसी एक्ट्रेस हैं

सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली दीपिका चिखलिया को माता सीता के इतिहास में इतनी अधिक लोकप्रियता प्राप्त हो गई, कि आज लोग उन्हें सच में माता सीता ही समझने लगे हैं। जी हां रामानंद सागरू की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया सभी लोगों की आंखों में इस कदर समा गई है कि लोग उन्हें असली में राम और सीता ही समझने लगे हैं। दीपिका चिखलिया को इस सीरियल से काफी लोकप्रियता प्राप्त हुई।

रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनी रामायण जिसका प्रसारण साल 2001 में किया गया था, उसमें माता सीता का किरदार स्मृति ईरानी ने निभाया था। लेकिन रामानंद सागर की रामायण का जादू लोगों के दिलों दिमाग पर इस कदर छाया हुआ था, कि इस रामायण को लोगों के बीच इतनी अधिक लोकप्रियता नहीं मिल सकी, लेकिन स्मृति ईरानी कि रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस रामायण से अच्छी खासी पहचान बन गई थी।

 

 

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

Share This Article
Leave a comment