9 मई, 2023 को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की खबरें, पढ़ें ये लेटेस्ट रिपोर्ट

samachar

Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म ‘जोगिरा सारा रारा’ 12 मई की बजाय 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को चेक बाउंस होने के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी को मानहानिकारण बयानों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read – Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस

फिल्म ‘जोगिरा सारा रारा’ की रिलीज डेट पोस्टपोन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म ‘जोगिरा सारा रारा’ आने वाले शुक्रवार यानी 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म 12 मई की बजाय 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन को लेकर बताया जा रहा है द केरल स्टोरी को मिल रहे रिस्पॉन्स को लेकर ये फैसला लिया गया है। Also Read – Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम

राखी सावंत का भाई गिरफ्तार
एंटरटेनमेंट क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत को लेकर बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि राकेश सावंत को ओशिवारा पुलिस ने चेक बाउंस होने के मामले में गिरफ्तार किया है। राकेश सावंत को 8 मई को कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उन्हें 22 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। Also Read – Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू

विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी को भेजा मानहानि का नोटिस
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे राज्य में बैन कर दिया। ममता बनर्जी ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के साथ ही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर भी टिप्पणी की थी। अब फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी को मानहानिकारण बयानों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है।

फिल्म ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ के मेकर्स पर केस
मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी एक वकील का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि ये फिल्म आसाराम बापू की जिंदगी पर बेस्ड है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आसाराम बापू के धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से फिल्ममेकर्स पर केस दायर किया गया है।

विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर रिलीज
साउथ इंडस्ट्री के स्टार विजय देवरकोंडा 9 मई को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर विजय देवरकोंडा के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं, विजय देवरकोंडा के 34वें जन्मदिन पर उनकी आने वाली फिल्म ‘वीडी 12’ के मेकर्स ने पोस्टर रिलीज किया है। इस फिल्म के पोस्टर में कागज के कई टुकड़ों से विजय देवरकोंडा के लुक दिखाया गया है।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment