Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म ‘जोगिरा सारा रारा’ 12 मई की बजाय 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को चेक बाउंस होने के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी को मानहानिकारण बयानों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
फिल्म ‘जोगिरा सारा रारा’ की रिलीज डेट पोस्टपोन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म ‘जोगिरा सारा रारा’ आने वाले शुक्रवार यानी 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म 12 मई की बजाय 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन को लेकर बताया जा रहा है द केरल स्टोरी को मिल रहे रिस्पॉन्स को लेकर ये फैसला लिया गया है।
NAWAZUDDIN SIDDIQUI – NEHA SHARMA: ‘JOGIRA SARA RA RA’ TO RELEASE ON 26 MAY… In view of the number of films releasing this Friday, #JogiraSaraRaRa – starring #NawazuddinSiddiqui and #NehaSharma – will now release in *cinemas* on 26 May 2023.
Directed by Kushan Nandy… Produced… pic.twitter.com/VcURvDarSa
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 9, 2023
राखी सावंत का भाई गिरफ्तार
एंटरटेनमेंट क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत को लेकर बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि राकेश सावंत को ओशिवारा पुलिस ने चेक बाउंस होने के मामले में गिरफ्तार किया है। राकेश सावंत को 8 मई को कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उन्हें 22 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी को भेजा मानहानि का नोटिस
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे राज्य में बैन कर दिया। ममता बनर्जी ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के साथ ही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर भी टिप्पणी की थी। अब फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी को मानहानिकारण बयानों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है।
BREAKING:
I have, alongwith @AbhishekOfficl & Pallavi Joshi, sent a LEGAL NOTICE to the Chief Minister, Bengal @MamataOfficial for her false & highly defamatory statements made with malafide intention to defame us & our films #TheKashmirFiles & upcoming 2024 film #TheDelhiFiles. pic.twitter.com/G2SjX67UOB
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 9, 2023
फिल्म ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ के मेकर्स पर केस
मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी एक वकील का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि ये फिल्म आसाराम बापू की जिंदगी पर बेस्ड है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आसाराम बापू के धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से फिल्ममेकर्स पर केस दायर किया गया है।
विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर रिलीज
साउथ इंडस्ट्री के स्टार विजय देवरकोंडा 9 मई को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर विजय देवरकोंडा के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं, विजय देवरकोंडा के 34वें जन्मदिन पर उनकी आने वाली फिल्म ‘वीडी 12’ के मेकर्स ने पोस्टर रिलीज किया है। इस फिल्म के पोस्टर में कागज के कई टुकड़ों से विजय देवरकोंडा के लुक दिखाया गया है।
Happiest birthday to you Vijay. You deserve all the success and love in the world. Wishing Kushi to be a blockbuster and we continue the run 🙂 @TheDeverakonda #VD12 pic.twitter.com/UQqS2Sgqmw
— gowtam tinnanuri (@gowtam19) May 9, 2023
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।