Aamir Khan In Nepal: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) फिलहाल फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। अब आमिर खान को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर मेडिटेशन कोर्स के लिए नेपाल पहुंचे हैं और यहां पर एक्टर करीब 11 दिनों के लिए मौजूद रहेंगे। बता दें कि आमिर खान की आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी, जिसके बाद एक्टर ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। आमिर खान के इस फैसले से फैंस को बड़ा झटका लगा था।
मेडिटेशन कोर्स के लिए इस जगह ठहरेंगे आमिर खान (Aamir Khan)
ई-टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान (Aamir Khan) काठमांडू के बुधानिलकंठा में नेपा विपश्यना सेंटर में 11 दिनों तक रहेंगे। इस बात की जानकार एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने दी है, हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक आमिर खान 10 दिनों में अपना मेडिटेशन कोर्स पूरा करेंगे और इसके बाद वह भारत वापस लौटेंगे। बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बायकॉट ट्रेंड के चलते बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी ऐसे में लग रहा है कि एक्टर दिमाग की शांति के लिए मेडिटेशन कोर्स पूरा करने के लिए नेपाल पहुंचे हैं।
‘गजनी 2’ के साथ कमबैक कर सकते हैं आमिर खान (Aamir Khan)
आमिर खान (Aamir Khan) आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)’ में नजर आए थे। इस फिल्म में आमिर की जोड़ी एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ जमी थी। बायकॉट ट्रेंड के चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। अब रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गजनी (Ghajini)’ के दूसरे पार्ट की तैयारी कर रहे हैं। एक न्यूज पोर्टल के अनुसार आमिर खान साउथ के सुपरस्टार अल्लू अरविंद के साथ ‘गजनी 2’ में नजर आ सकते हैं। हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है। हालांकि इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद आमिर खान के फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।